उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुन्दा कसबे में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिस में कार सवार दाे लाेगाें की जिंदा जलने से माैत हाे गर्इ। हादसा गोगुन्दा क्षेत्र में उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर मोकेला गांव के पास हुआ। गुरुवार सवेरे ग्रमीणों की सूचना पर माैके पर पहुंची पुलिस ने कार में जले शरीर के अवशेष बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि मृतक नागौर निवासी है व सूरत जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढऩे के बाद पुलिया से जा टकराई। हादसे के बाद कार ने आग पकड़ ली। इसके बाद कुछ ही समय में आग ने पूरी कार को आगोश में ले लिया। हादसे में कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। कार में आग लगने का कारण डीजल टैंक फटना बताया जा रहा है।
जिंदा जलने वाले एक व्यक्ति की पहचान सावरदा नागौर निवासी महेंद्र के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हादसे के बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
लाेगाें ने हादसे का मंजर देखा ताे हैरान रह गए। आग से दूसरा शव पूरी तरह से जल कर कंकाल में तब्दील हो गया था। पहचान के लिए पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया। एफएसएल की रिपोर्ट के आधार पर ही शव के महिला या पुरूष के होने के बारे में पता चलेगा।

Previous articleकोई भी राजनैतिक पार्टी वोट बैंक की तरह मुस्लिम समाज को अब इस्तेमाल नहीं कर सकेगी – अंजुमन कमेटी उदयपुर का एलान।
Next articleरात के अँधेरे में हाईकोर्ट बैंच का आंदोलन ख़त्म कर क्या मेवाड़ की जनता के साथ धोखा नहीं किया गया ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here