उदयपुर, सिटी लेवल मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित हुई जिसमें विविध कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर, पुलिस अधीक्षक महेश गोयल, अति. संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, यूआईटी सचिव डॉ. आर.पी.शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता अनिल नेपालिया, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अशोक बाबेल, एसीएफ डॉ. सतीश शर्मा, श्री शक्तावत सहित नगर निगम, हिन्दुस्तान जिंक एनएलसीपी के बी.एल.कोठारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

समिति में सीसीटीवी केमरों के लिए 20 लाख सहित बेरिकेटिंग, व्हीकल लाइट्स, वॉच टॉवर आदि की स्वीकृति प्रदान की। संभागीय आयुक्त ने झीलों के इर्द-गिर्द फैली गन्दगी को लेकर नगर निगम को निर्देश दिये कि सफाई व्यवस्था के लिए गंभीर प्रयास करने के साथ ही साइनेज बोर्ड, यूनीपोल्स पर अवैध रुप से लगे पोस्टर्स आदि को हटवाएं व दोषियों के विरुद्व कार्यवाही भी करें। उन्होंने झील संरक्षण के लिए हाई कोर्ट के आदेशों की पालना करने के निर्देश दिये। उन्होंने जन जनजागरुकता संबंधी कार्ययोजना में शीघ्र अवगत कराने को कहा।

डॉ. अग्रवाल ने फतहसागर के पूर्वी छोर पर चारदीवारी पर सौन्दर्यीकरण, लेण्ड स्केपिंग, वॉल पेन्टिंग आदि को प्रताप स्मारक समिति एवं ललित लक्ष्मी विलास आदि के सहयोग से करवाने बाबत प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीवरेज कार्य के विस्तार के लिए कार्यकारी एजेन्सी हिन्दुस्तान जिंक से कहा कि वे निर्माण को निर्बाध बनाने में आवश्यक कदम उठाएं जहॉ आवश्यक हो प्रशासन का सहयोग ले बाधक तत्वों के विरुद्व सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने भूमि आवंटन/अधिग्रहण कार्याे को शीघ्र निपटाने के निर्देश जिला कलक्टर को दिये। संभागीय आयुक्त ने फिश एक्वेरियम साइट के लिए जिला कलक्टर को कहा कि वे कार्यस्थल का अध्ययन कर आवश्यक निर्णय लें।

धोबीघाट एवं सुलभ शौचालय की भूमि प्रत्यावर्तन बाबत वन अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए प्रस्ताव क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ को भेज रखा है। झीलों के लिए डिविडिंग मशीन की क्रय प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिसके जनवरी 2014 तक आजाने की उम्मीद है।

Previous articleलेकसिटी प्रेस क्लब में खास मुलाकात ‘‘ श्रंखला का शुभारंभ‘‘
Next articleमस्ती का संगीत, बिंदास अंदाज़ ( post pic )
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here