नई दिल्ली. अमेरिकी संसद में विचाराधीन विवादास्पद एंटी पाइरेसी कानून के विरोध में अब वेबसाइट खुलकर सामने आ गई हैं। जानीमानी वेबसाइट विकीपीडिया इसी कानून के विरोध में बुधवार को 24 घंटे के लिए अपनी सेवाएं बंद रखेगी।

यह जानकारी विकीपीडिया के सह-संस्थापक जिमी वेल्स ने सोमवार को ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने अमेरिका के स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए लिखा कि विकीपीडिया खराब कानून का बुधवार को विरोध कर रहा है, वे जल्दी से अपना होमवर्क पूरा कर लें।

वेल्स प्रस्तावित स्टॉप ऑनलाइन पाइरेसी एक्ट (सोपा) और प्रोटेक्ट आईपी एक्ट (पीपा) का विरोध कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में अमेरिका में सोपा पर बहस छिड़ी हुई है। मोशन पिक्चर एसोसिएशन ऑफ अमेरिका जैसे संगठन इस कानून का समर्थन कर रहे हैं। वहीं, गूगल और फेसबुक ने प्रस्तावित कानून को अभिव्यक्ति की आज़ादी के खिलाफ बताया है। एक आकलन के मुताबिक विकीपीडिया की अंग्रेजी वेबसाइट पर करीब ढाई करोड़ लोग रोज़ विजिट करते हैं।

Previous articleसरकारी आवास के ’’गैराज’’ में चल रही है सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रेक्टिस
Next articleछोटे भाई की जान पर भारी पड़ गए 10 हजार रूपये!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here