..33 अपराधियों को गिरफ्तार

Date:

उदयपुर, शहर पुलिस ने विशेष तलाशी अभियान के दौरान ३३ अपराधियों को गिरफ्तारकिया।

जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा के निर्देशानुसार शहर में स्थायी वारंटियों, मफरूर, आदतन अपराधियों एवं संदिग्धों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर कार्यवाही के दौरान शहर के सुरजपोल, भुपालपुरा, हिरणमगरी, प्रतापनगर, अम्बामाता व गोर्वधन विलास थाना क्षैत्रो में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना सुरजपोल पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तारी वारंट में ७ अभियुक्तों तथा अपहरण के प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्त उस्मान पुत्र हुसैन खान एवं ईमरान उर्फ राजा पुत्र हसुन खान को गिरफ्तार किया गया है। थाना हिरणमगरी पुलिस द्वारा पथिक नगर एवं कृश्णा कॉलोनी में दबिष देकर गिरफ्तारी वारंट में ३ मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रतापनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान बेडवास कच्ची बस्ती में दबिश देकर ७६ बोतल घूमर व गुलाब शराब को जब्त करते हुए अभियुक्त मांगीलाल गुर्जर एवं खुमाणंिसह राठौड को गिरफ्तार किया है। प्रतापनगर में आदतन अपराधी रोषन कालबेलिया निवासी बेडवास व चुनीया उर्फ चुन्नीलाल एवं अजीतसिंह निवासी बेडवास को गिरफ्तार किया। मादडी चौराहे पर अवैध रूप से छुरी अपने कब्जे में लेकर घुमने पर अभियुक्त पिन्टू उर्फ ईष्वरंिसह को को गिरफ्तार कर छुरी बरामद की गयी। शंाति भंग करने पर अभियुक्त विश्णु राजपुत एवं जगरूप राजपुत को धारा १५१ जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया है। थाना भुपालपुरा पुलिस द्वारा अभियुक्त सनोज रजा पुत्र कमरू रजा को संदिग्ध घूमने हुए को गिरफ्तार किया गया। थाना अम्बामाता पुलिस द्वारा शंाति भंग करने पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गोवर्धन विलास पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान अभियुक्त कन्नू पुत्र घासीराम व टाटा पुत्र घासीराम कालबेलिया एवं सुखलाल पिता रंगा कालबेलिया निवासी इन्द्रा कॉलोनी को गिरफ्तारी वारंट में गिरफ्तार किया गया इन्द्रा नगर में संदिग्ध घूमते हुए ९ अभियुक्तों को धारा १०९ जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया। शहर के थाना क्षेत्रो में विशेष अभियान के तहत् कार्यावाही के दौरान गिरफ्तारी वारंट में कुल १३ अभियुक्तों, प्रकरण में वांछित २ अभियुक्तों, अवैध शराब रखने/परिवहन करने के प्रकरण में २ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किये गये व आम्र्स एक्ट में १ अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर छुरी बरामद की गयी। षांति भंग करने पर ४ अभियुक्त तथा कई ३ आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। १० अभियुक्तों को संदग्धि अवस्था में घूमने पर गिरफ्तार किया गया है। अन्य कई वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु भी तलाषी अभियान चलाया गया। अपराधी/असामाजिक तत्वों पर नियन्त्रण हेतु विशेष अभियान/कार्यवाही निरन्तर जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Game One Pay A real income: Benefits, Drawbacks and you can User reviews

PostsWhat are the greatest Currency online game?#21. Play and...

Awesome Hoot Loot Free Play A video slot Powered by IGT

ArticlesEnjoy Extremely Hoot Loot The real deal Money Which...

Dragon book of ra juego de tragamonedas Age Tragamonedas Funciona Gratuito Sin Liberar

ContentBook of ra juego de tragamonedas: Niveles de juegos...