उदयपुर, पेट्रोल पम्प पर तोड फ़ोड की तथा कर्मचारियों पर हमला करने के आरोपी ६ मेडिकल छात्रों को पुलिस ने गिरफतार किया।

हाथीपोल थानाधिकारी गोवर्धनलाल मय टीम ने बुधवार रात में चेतक स्थित आपाजी नवीन चन्द्र पेट्रोल पम्प पर तोड फ़ोड एवं कर्मचारियों पर हमला करने के आरोपी मेडिकल छात्र कोटा निवासी निखिल पुत्र सुभाष मुलीयानी, केशव पुत्र कैलाश चन्द्र मीणा, अजमेर निवासी पियुष पुत्र राजकपूर , सीकर निवासी लोकेश पुत्र रिछपाल सिंह मीणा, उदयपुर निवासी निखिल टांक पुत्र लक्ष्मीनारायण टांक एवं भोपाल मध्यप्रदेश निवासी लोकेश पुरोहित पुत्र देवीलाल पुरोहित को गिरफतार किया।

प्रकरण के अनुसार रात में शराब के नशे में बाइक पर दो मेडिकल छात्र पेट्रोल भरवाने आये। इस दौरान गलत दिशा से बाइक ले जाते समय कर्मचारी की बाइक निचे गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर कर्मचारी नवीन पुत्र कन्हैयालाल नागदा ने छात्रों को बाइक ठीक करवाने को कहा। इस दौरान दोनों के बीच कहासूनी होने पर छात्र का चश्मा निचे गिरने पर टूट गया मामला बढने पर मेडिकल छात्रों की भीड मोके पर इकठ्ठा हाने से माहोल गर्मा गया। इसकी सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझाईश कर १ हजार रूपये छात्र को देकर दूसरे दिन सवेरे आकर क्षतिग्रस्त ठीक करने की बात कहते हुए रवाना कर दिया। करीब एक घंटा बाद लट्ठ व सरिये लेकर आये बाइक पर आये १५-२० मेडिकल छात्रों ने तोड फ़ोड कर पेट्रोल पम्प मशीन क्षतिग्रस्त कर दी। केबिन का किवाड तोड कर नवीन चन्द्र तथा प्रेमशंकर पर दनादन हमला कर पुलिस के आने से पहले हमलावर छात्र मोके से फरार हो गये। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुच कर मोका निरीक्षण किया। पुलिस ने नवीन की रिपोर्ट पर १५ छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान कर आरोपी छात्रों को नामजद कर आरएनटी कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सुरेश गोयल एवं जूनियर बॉयज हास्टल के वार्डन घनश्याम गुप्ता को सूचित कर आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया।

 

Previous article“कांग्रेस हटाओ देष बचाओ ” युवा मोर्चा का अभियान
Next articleआफिस में कैसे करें रोमांस?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here