• l_DSC_0047-1461592601हाथीपोल पुलिस ने पिस्टल दिखा कर धमकाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
  • उदयपुर.

    शहर के पॉश इलाके में स्थित बेशकीमती भूखण्ड के विवाद में उद्यमी को धमकाने के मामले में कार्रवाई करते हुए हाथीपोल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की है। करीब आठ साल पहले मुस्लिम बंदूक वाला ने मोहम्मद शोकीन से दैत्यमंगरी इलाके में एक भूखण्ड खरीदा था।

    लेकिन भूखण्ड के पास एक बिला नाम जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच में विवाद हो गया।

  • इसी को लेकर शोकीन के बेटे की ओर से भेजे गए बदमाशों ने बंदूक वाला को पिस्टल दिखाते हुए 20 लाख रुपए देने के लिए धमकाया। इस पर उन्होंने हाथीपोल थाने में मामला दर्ज कराया।
  • मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया जिसमें थानाधिकारी राजेश शर्मा, पुलिसकर्मी इतवारी लाल, मनोज, शिवराम, धर्मेन्द्रसिंह, कपिल देव और योगेश कुमार शामिल थे।

    पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इन आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ  शहर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है।

Previous articleनाथद्वारा नगरपालिका आयुक्त रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
Next articleमौताणे के लिए शव की बेकद्री, तीन दिन बाद मिली मुक्ति
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here