7 माह की मासूम से दुष्कर्म: कोर्ट ने दी फांसी की सजा, राजस्थान में पहली बार सुनाया गया इतना तेज फैसला

Date:

अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 7 माह की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में एससी-एसटी कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सुनाई है। पोस्को एक्ट के नए संसोधन लागू होने के बाद 7 माह की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में आरोपी को दोषी ठहराते हुए शनिवार तक फैसला सुरक्षित रख लिया था जिस पर कोर्ट ने फैसला सुनाया।
राजस्थान में ये पहला ऐसा मामला है जिसमें पोक्सो एक्ट के तहत इतने कम समय में कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई है।
10 मई 2018 को दर्ज हुआ था मुकदमा
लक्ष्मणगढ़ थाने में 10 मई 2018 को 7 माह की बालिका के पिता ने लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय युवक पिंटू पुत्र सोहनलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी की पिंटू ने 9 मई 2018 की शाम उसके घर आया और उसकी नेत्रहीन भाभी के पास सो रही उसकी बच्ची को उठाकर ले गया। इसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म किया और फिर उसे लहूलुहान हालत में गांव के फुटबॉल फील्ड पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिंटू को गिरफ्तार किया था।
12 पेशियों के बाद आया फैसला
न्यायाधीश ने 22 अदालती कार्य दिवसों में 12 पेशियां लगाते हुए मंगलवार को अंतिम बहस सुनने के बाद बुधवार को फैसले की तारीख तय की थी। लेकिन समय अभाव के कारण आरोपी को सजा तो नहीं सुनाई लेकिन सभी धाराओं में दोषी मानते हुए सजा के लिए 21 जुलाई मुकर्रर की।
विशिष्ट न्यायाधीश जगेंद्र अग्रवाल ने सजा के बिंदुओं पर दोनों पक्षों की बहस सुनी और बहस के बाद आरोपी को दोषी मानते हुए 21 जुलाई 2018 शनिवार को सजा का दिन मुकर्रर किया।
आरोपी के खिलाफ भारतीय धारा 363, 366, 376 ए बी 5एम/6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। विशेष लोक अभियोजक कुलदीप जैन ने बताया कि 21 जून को प्रसंज्ञान लेते हुए चार्ज लगाया गया था और 28 जून से स्पीडी ट्रायल अपनाते हुए प्रतिदिन सुनवाई की थी।
दंड विधि संशोधन के बाद राजस्थान में पहला मामला 12 वर्ष से कम आयु की बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में कठोर सजा देने के लिए 21 अप्रेल 2018 को अध्यादेश के जरिए दंड विधि संशोधन अस्तित्व में आया था। इसके बाद पोक्सो एक्ट में 7 माह की बच्ची से दुष्कर्म का यह पहला मामला था।
कुलदीप जैन ने बताया कि राजस्थान में ये पहला मामला होगा जब पोक्सो एक्ट में संशोधन के बाद कम समय में अदालत द्वारा आरोपी पर फैसला सुनाया गया। ये राजस्थान का पहला और भारत का तीसरा मामला है जिसमें जल्दी सजा हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Family members Boy seasons 8 Wikipedia

Articles20 Patriot Video game"To love and you will Die...

Najpozytywniejsze Kasyna Sieciowy w wizard of oz Gra w kasynie polsce Najpozytywniejsze Kasyna z 2025

Państwo ma monopol pod kierowanie kasynami sieciowy, oraz prywatni...

シラノポジションコメント100フリースピンノーデポジ​​ット勝利リアルマネー&777spinslotでのオンライン無料ギャンブル

1台のデバイスでプレイできるので、軽く押すだけで、ランキング上位のオンラインカジノで、本物の中世のスリルに浸ることができます。複数のデバイスでプレイできるので、軽く押すだけで、ペンシルベニア州の最高のオンラインカジノで、本物のゴシックのスリルに浸ることができます。プレイヤーのタイプによって、特定の要素が他の要素よりも重要になる場合があることをご承知おきください。 より良い顧客サービス 銀行からの借入やデビットカードを使ったプレイは、プレイヤーが即座に入金できるため、多くのプレイヤーに人気があります。高度な分析と幅広いゲームラインナップの組み合わせにより、シーザーズキャッスルはオンラインギャンブル業界の有力候補となっています。カジノボーナス提供チームは、31年以上にわたる新規ギャンブルコミュニティとの共同経験を有しており、オンラインカジノの良し悪しを判断する理由を熟知しています。10ドル入金で500回分のボーナススピンと40ドルのカジノボーナスを獲得できます。21歳以上で、ニュージャージー州、ペンシルベニア州、ミシガン州にお住まいである必要があります。FanDuel Sportsbook、FanDuel Casino、Betfair Casino、Mohegan Sun Casinoで一度も賭けを行っていないことが必要です。少額出金可能なカジノサイトでは、銀行からの借入によるボーナスは承認後7日で終了します。 ウェブベースのカジノは本当にお金を使うのでしょうか? シラノは最新ゲームのインセインシンボルとして機能し、他の画面に鼻を突っ込むことで、より多くの勝利コンボを生み出すことができます。これは宇宙をテーマにしたスロットで、クレイジーシンボルが勝利コンボに絡むと、最高の勝利をもたらします。最大30回の100%フリースピン中に高額配当シンボルで勝利を収めると、この最新スロットは300,000.00ドルの最高賞金を獲得できます。ご存知のとおり、信頼できるこのサイトでは、最高のカジノガイドと、必要な最高のオンラインカジノウェブサイトをすべて提供しています。 リアルタイムディーラービデオゲーム:アトランティックタウンをスクリーンに Higher 5 無料のオンラインポーキー Gameが制作した他のポキーと同様に、Cyranoには多くの一般的なボーナスに加え、回転リール機能やフリースピンボーナスも用意されています。新しいフリースピンボーナスでは、ボーナスシンボルを少なくとも3つ揃えることで6回の100%フリースピンを獲得できます。しかし、ボーナスはそれだけではありません。このボーナスを獲得できる唯一の方法は、限定的な制限やタブーゲームのリストなど、追加の条件を満たすことです。 獲得したスイープコインは実際の現金と交換されます。同時に、たとえば英国にいる場合、プレイする新しいカジノが現地の英国ギャンブル規制当局...