पोस्ट न्यूज़। फिलिस्तीन के ९ साल का एक लड़का इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। ओनियन यानी प्याज का मास्क लगाए यह लड़का इज़राइल को चुनौती देता हुआ नज़र आता है। ‘अनियन मास्क’ पहने लड़के की तस्वीर वायरल हो गई है। 9 साल के इस लड़के का नाम है मोहम्मद अय्यश, मोहम्मद अय्यश इजरायल से अपने पुरखों की जमीन वापस चाहता है”

9 साल के फिलिस्तीनी नागरिक मोहम्मद अय्यश दुनिया भर में मशहूर हुआ है अपने प्याज मास्क की वजह से । ‘अनियन मास्क’ पहने लड़के की तस्वीर वायरल हो गई है। आंसू गैस से बचने के लिए मोहम्मद ने अपने हाथों से ये मास्क बनाया था। प्याज का मास्क बनाना मोहम्मद अय्यश ने अपने पिता से सीखा। तस्वीर वायरल होने के बाद 9 साल के लड़के को हमास प्रमुख इस्माइल हनियेह ने सम्मानित किया और उसकी बहादुरी की तारीफ भी की। आप को यहां ये बता दें कि अमरीकी विदेश विभाग ने हाल ही में हमास नेता इस्माइल हनियेह का नाम आतंकवादी सूची में शामिल किया है। मोहम्मद अय्यश का कहना है कि वो इजरायली सेना से नहीं डरता है। उसका सपना है कि वह इजरायस से अपने पुरखों की जमीन वापस चाहता हैं। वैसे इजरायल और गाजा पट्‌टी की सीमा पर फिलस्तीनी प्रदर्शनकारी आंसू गैस के प्रभाव से बचने के लिए अपने हाथों से बना मास्क पहन रहे हैं। जो काफी रचनात्मक और आकर्षित नजर आते हैं।

देखिये विडियो 

Previous articleट्राफिक पुलिस पर दबंगई दिखाती महिला का वीडियो हो रहा है वायरल।
Next articleHindustan Zinc Silver Refinery Recognized by London Bullion Market Association (LBMA)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here