उदयपुर.देश के 13 भारतीय प्रबंध संस्थान में प्रवेश के लिए हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उदयपुर के चिन्मय नाहर ने 99.82 पर्सेंटाइल अर्जित उदयपुर और कोटा संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पेशे से इंजीनियर चिन्मय ने बताया कि शिफ्ट में जॉब होने के कारण समयाभाव तो रहता था, लेकिन हर रोज तीन से चार घंटे तक पढ़ाई करना नियम बना लिया था।

टाइम्स संस्थान से मिले पाठ्यक्रम का निर्धारित स्वरूप में अध्ययन और उसका दोहराव किया। उन्होंने बताया कि वे एमबीए करने के बाद अनुभव प्राप्त कर खुद की कंपनी खोलना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने प्रयास करना शुरू भी कर दिया है।

चिन्मय को आईआईएम अहमदाबाद और बेंगलुरु के अलावा सभी आईआईएम से कॉल प्राप्त हो गई हैं। चिन्मय के पिता अनिल नाहर व्यवसायी हैं जबकि मां, मंजू नाहर ग्रहिणी हैं। बहन शैफाली नाहर मेडिकल छात्रा है।

Previous articleसितोलिया और पुन्य साथ साथ
Next articleCurves vs bones

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here