यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के राज्य में दूसरे क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारम्भ

Date:

उदयपुर, केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ.सी.पी. जोशी ने कहा कि ग्राम एवं गरीब के उत्थान के बगैर विकास की परिभाषा अधूरी है। गांवों को स्वरोजगार एवं अर्थोपार्जन के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामीण उत्पादों को बेहतरीन विपणन प्रदान करना आज की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये।

CP_Joshi_28-01-13

डॉ. जोशी सोमवार को उदयपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नव स्थापित क्षेत्रीय कार्यालय भवन के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में लोगों को आय उपार्जन एवं सरकारी योजनाओं के तहत ऋण की आसान उपलब्धता के लिए बैंक का अधिकार‘‘ अधिनियम लाया जा रहा है। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक खोलकर ग्रामीणों को लाभान्वित करने का यह महत्वपूर्ण निर्णय किया है। इससे गांवों का विकास हो सकेगा वहीं गरीब के लिए उन्नती के नए अवसर प्राप्त होंगे।

 

उन्होंने कहा कि बैंकों को चाहिये कि वे क्षेत्र की जमा पूंजी के साथ-साथ उसी अनुपात में ऋण जारी करें ताकि क्षेत्र का विकास संभव हो।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा ने कहा कि इस वर्ष 411 नए बैंक राजस्थान में खोले जाएंगे। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि वे देश में बैकों का विस्तार इस दृष्टिकोण से करें कि वहां के गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा उठे, साथ ही कृषि आधारित उद्यमों को अधिक प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान साख- जमानुपात 75 है वहीं मेवाड क्षेत्र में यह 54 है इसे बढाकर 75 तक लाना होगा।

CP_Joshi_28-01-13_3

समारोह में उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि जनजाति बाहुल्य वाले मेवाड क्षेत्र पर्वतीय भाग अधिक होने से कम भू भाग पर बेहतर कृषि उत्पादन की तकनीकी आसान बैंक ऋण आदि के साथ ही बेहतरीन विपणन व्यवस्था को तरजीह देनी होगी । उन्होंने कहा कि अनुदान योजनाओं का कृषक वर्ग को अधिकाधिक लाभ पहुंचे इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिये।

बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डी. सरकार ने कहा कि उदयपुर में देश की 59वीं एवं राजस्थान की दूसरी क्षेत्रीय शाखा का शुभारंभ उदयपुर में किया गया है। राज्य के 30 जिलों में 89 शाखाएं क्रियाशील है तथा मार्च तक 100 शाखाएं खोलने का लक्ष्य है। उन्होंने बैंक के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि बैंक पहली शाखा की स्थापना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हाथों हुई थी। आज देश में 3400 शाखाएं व 4700 एटीएम जनता की सेवा में हैं।

समारोह में राज्य के विभिन्न क्षेत्र से आए किसानों एवं स्वयं सहायता समूहों को किसान कार्ड एवं ऋण चेक अतिथियों के हाथों प्रदान किए गए।

इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबन्धक एसपी गोयल ने आभार जताया। क्षेत्रीय सहायक महाप्रबन्धक सीएस पालीवाल ने बैंक की सेवाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, मावली विधायक, पुष्करलाल डांगी, समाजसेवी लालसिंह झाला, वीरेन्द्र वैष्णव, स्वयंभू शर्मा, महेश पालीवाल पुलिस महानिरीक्षक टी.सी.डामोर, नगर विकास प्रन्यास सचिव डॉ. आर.पी. शर्मा लेखाधिकारी बीपी शर्मा सहित बैंकर्स गणमान्य एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Top ten No deposit silent samurai slot rtp Extra Casinos online inside the 2025

BlogsSilent samurai slot rtp: The inside Information to your...

1Win Authoritative App Obtain APK to own Android os & ios Onewin Software

You might down load they close to the site,...

777 Local slot dracula casino 77 No-deposit Free Spins

BlogsReal time Gambling establishment and you will Game: slot...

Play Mustang Silver Position Trial because of the Pragmatic Play

ArticlesQual é o RTP create position Mustang Silver da...