तीसरे मोर्चे की घोषणा 28 को : किरोडी

Date:

कटारिया पद के लालची

तीसरे मोर्चे की सरकार बनाने का दावा

झाला की चेतावनी के बाद भी मेवाड का कर रहा हूं दौरा

Kirodi-lal-meenaउदयपुर, मेवाड और वागड में आदिवासियों के हितों की बात कर राजनीति के समीकरण बिगाडने वाले दौसा के सांसद ने 28 फरवरी को तीसरे मोर्चे की घोषणा करने का ऐलान किया है सभी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने के साथ उन्होंने कहा है की यदि तीसरे मौर्चे की सर्कार बनी तो राजस्थान को पिछडा राज्य के कलंक से निकलकर विकसित राज्यों की श्रेणी में खडा कर देगे

शहर के 100 फीट रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ. किरोडी ने कहा कि २८ फरवरी को ही मेवाड की शान महाराणा प्रताप का गोगुन्दा में राजतिलक हुआ था। इसके बाद प्रताप ने हमेशा विजयश्री हासिल की है। इसी पावन मौके पर किरोडी अपनी पार्टी के नामों की घोषणा करेंगे। किरोडी ने कहा कि मेवाड-वागड की सीटे राजस्थान की किसी भी सरकार को हिला सकती है। मीणा ने कहा कि वे अभी तक ६० विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके है। मेवाड और वागड के दौरे के बाद वे मारवाड का दौरा करेंगे। इसके बाद २८ फरवरी को आदिवासियों के महाकुंभ का आयोजन कर अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे। किरोडी ने कहा कि आगामी चुनाव में वे राजस्थान की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे करेंगे और चुनाव को जीतकर राजस्थान में अपनी सरकार बनाएंगे। इस मौके पर किरोडी ने कहा कि दोनों दल भाजपा और कांग्रेस सता में रहने के बाद भी अभी भी राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाए है। उनकी सरकार आने के बाद वे राजस्थान को विकसित राज्यों की श्रेणी में लेकर जाएंगे।

इस मौके पर किरोडी ने कहा कि राजस्थान में चाहे भाजपा की सरकार हो या कांग्रेस की हमेशा विकास नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अभी तक लोगों को पर्याप्त बिजली, पानी, थर्मल पावर, रिफाईनरी नहीं मिल पाई है। जिससे राजस्थान लगातार पिछडता ही जा रहा है। दोनों ही सरकारों के समय कानून व्यवस्था बेहद ही बिगडी हुई रही है। दोनों सरकारों के नेता शुरू से ही भूमाफियाओं और दलालों के साथ लगे रहते है जिसका नजारा उदयपुर में एक युवक द्वारा आत्महत्या करना और दूसरे का सिर काटकर ले जाना सामने आ रहा है। किरोडी ने बताया कि वे लगातार अपने क्षेत्रों का दौरा कर रहे है।

पद के लालची है कटारिया : किरोडी ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया पद के लालची है। उन्होंने प्रतापगढ विधायक नंदलाल मीणा की बात को दोहराते हुए कहा कि कटारिया भागते भूत की लंगोट तक नहीं छोडते है। कटारिया ने पहले राजस्थान भाजपा में जमकर नाटक किया और जैसे ही नेता-प्रतिपक्ष का पद मिला तो चुपचाप होकर बैठ गए। कटारिया को पद मिलने से संघनिष्ट नेता स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे है।

बाहुबली है लालसिंह झाला : किरोडी ने कहा कि भले ही देहात जिलाध्यक्ष कांग्रेस लालसिंह झाला ने मेवाड में आने से रोकने की चेतावनी दी हो। चेतावनी के बाद भी वे लगातार आ रहे है। झाला को जो करना है वह कर ले। किरोडी ने कहा कि झाला बाहुबली है और सतारूढ पार्टी के जिलाध्यक्ष है। वे मारपीट कर सकते है और चाहे जो कर सकते है। किरोडी ने अपने दौरे जारी रखने का आश्वासन दिया है।

किरोडी ने कहा कि चुनाव के बाद यदि उनके पास सरकार बनाने योग्य सीटें नहीं मिली तो वे किसी के पीछे नहीं भागेंगे। किरोडी ने कहा कि ना तो वे किसी को समर्थन देंगे और ना ही लेंगे। चाहे पुन: चुनाव क्यों ना हो राजस्थान में।

आदिवासियों की जमीनों पर वन विभाग का कब्जा : अभी तक पेसा एक्ट को लागू नहीं किया गया है, जिससे आदिवासियों की जमीनों पर वन विभाग कब्जा कर रहा है। स्थिति यह हो गई है कि आदिवासियों के श्मसान भूमि पर भी वन विभाग ने बाउण्ड्री वॉल बनाकर ताला लगा दिया है। जिससे अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को घंटो तक चौकीदार का इंतजार करना पड रह है। इसके साथ ही जो डेम बन रहे है उनमें आ रही किसानों की जमीनों का अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है।

राज्य में मध्यप्रदेश का उपनिवेशवाद बढा है : किरोडी ने कहा कि राजस्थान में मध्यप्रदेश का उपनिवेशवाद बढा है। भाजपा के राजस्थान प्रभारी कप्तानसिंह सोलंकी, सह संगठनमंत्री श्योदानसिंह और संघ के सुरेश सोनी मध्यप्रदेश के है और वसुन्धरा भी मध्यप्रदेश के है इसी कारण कई ऐसे फैसले हुए है जिससे मध्यप्रदेश को ज्यादा फायदा मिला है। वसुन्धरा ने अपने कार्यकाल में ३२ हजार करोड का घोटाला किया था, जिसकी जांच की मांग पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत भी कर चुके है।

किसी के पीछे नहीं भागेंगे गृह जिले से लडेंगे चुनाव : किरोडी ने कहा कि वे अपने गृह जिले से ही चुनाव लडेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी भी गृह जिले से चुनाव लडेंगे। उदयपुर में किसी की भी सीट पर चुनाव नहीं लडेंगे। चाहे कुछ भी हो जाए।

मेरी फिल्म में बीना काक होंगी हिरोईन : किरोडी ने कहा कि उनकी फिल्म के हीरों वे स्वयं होंगे और हिरोईन कांग्रेस सरकार में पर्यटन मंत्री बीना काक होगी। अपनी पत्नी गोलमा देवी के बारे में किरोडी ने कहा कि इस फिल्म में गोलमा हिरों और हिरोईन को रोटी बनाकर खिलाएंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

FintechZoom: Their Greatest Self-help guide to an educated Crypto Trade Platform

Bybit fees to have spot trade begin in the...

Greatest Crypto Transfers

Inside action, you could play with all of our...

6 Greatest Exchanges To buy Bitcoin inside the Canada 2025

Coinbase now offers a remarkable catalog from offered cryptocurrencies,...