उदयपुर का एक सपना पूरा – एलिवेटेड रोड

Date:

1317036852G8KiT8उदयपुर, शहर के बड़ते ट्राफिक दबाव व् आये दिन के रोड जाम से यातायात समस्या के चलते यु.आई.टी.और नगर परिषद् की पुर जोर मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने कोर्ट चोराहे से उड़िया पोल तक का एलिवेटेड रोड स्वीकृत हो गया है ।

शहर में यातायात की समस्या के समाधान के लिए एलिवेटेड रोड की काफी समय से मांग है। नगरीय विकास विभाग ने पिछले साल एलिवेटड रोड की योजना को खारिज कर दिया था लेकिन कुछ माह पूर्व से एक बार फिर प्रशासनिक तौर पर इसके प्रयास हुए तथा अंतत: इसमें बड़ी सफलता मिली है। राज्य सरकार ने कोर्ट चौराहा से उदियापोल तक के एलिवेटड रोड की मांग को मंजूर कर लिया है। राज्य सरकार ने गुरुवार को इसकी स्वीकृति जारी की है। शहर को एलिवेटेड रोड मिलने से अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व शहर के लोगों में हर्ष व्याप्त है। राज्य सरकार ने गुरुवार को इसकी स्वीकृति जारी कर दी है। जिला प्रशासन, यूआईटी व नगर परिषद ने इसके लिए संयुक्त रूप से प्रयास किए थे जो अंतत: रंग लाए हैं। एलिवेटेड रोड से शहर की यातायात समस्या का समाधान होगा।

एलएनटी बनाएगा योजना

एलिवेटड रोड की योजना का खाका बनाने का काम एलएनटी (लार्सन एंड ट्रूबो) कंपनी को दिया गया है। एलएनटी को इस योजना के लिए कंसल्टंट नियुक्त किया गया है। एनएलटी कंपनी के पास देश की बड़ी बड़ी योजनाएं है। बड़ी कंपनी को इसकी कंसल्टेंसी मिलने से इस योजना की खाका बनने व उसकी भी स्वीकृति में कोई संशय नहीं है।

७० करोड़ का प्रोजेक्ट, १.६ किमी लंबाई

यूआईटी एसई अनिल नेपालिया ने चर्चा में बताया कि यूआईटी अधिकारियों के अनुसार उदियापोल से कोर्ट चौराहा तक के एलिवेटेड रोड के निर्माण पर करीब ७० करोड की लागत आएगी। इसकी लंबाई १.६ किलो मीटर होगी। यह मार्ग कोर्ट चौराहा से शुरू होकर देहली गेट व सूरजपोल होता हुआ उदियापोल पर खत्म होगा।

यूआईटी पूरी तैयारी

चूंकि इस योजना पर काफी समय से कार्य चल रहा है इसलिए यूआईटी की योजना पर पहले से ही तैयारी है। यूआईटी इसकी ड्राइंग बनाने व अन्य तकनीकी पहलुओं पर पहले से ही कार्य कर चुकी है। बाकी बचा काम नई स्वीकृति से हो जाएगा। यूआईटी भी इस योजना को मूर्त रूप देने में अब देरी करने के कतई पक्ष में नहीं हैं। यूआईटी अधिकारियों के अनुसार स्वीकृति आना ही सबसे बड़ा मामला था। अब इस पर काफी तेज गति के साथ कार्य शुरू किया जाएगा। कंसल्टंट कंपनी के साथ होने वाली प्रशासकिय प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द संपन्न किया जाएगा।

 

शहर को होगा बड़ा फायदा

एलिवेटेड रोड की योजना से शहर को बड़ा फायदा होगा। इससे शहर के मुख्य मार्ग की यातायात समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा। कोर्ट चौराहा, देहली गेट, सूरजपोल व उदियापोल ही शहर के सबसे अधिक यातायात के दबाव वाले पाइंट है। यातायात डायवर्ट करने के और कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं होने से इन दिन उक्त चौराहों व इनसे जुड़े मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। एलिवेटेड रोड बनने से उक्त मार्गों से वाहनों का दबाव कम होगा। साथ ही हिरण मगरी व गोवर्धन विलास क्षेत्र से सीधे कोर्ट चौराहा जा सकेंगे।

संयुक्त प्रयासों को मिली सफलता

प्रशासनिक स्तर पर ऐसा पहली बार देखा गया कि शहर हित की किसी योजना के लिए सभी विभागों द्वारा एक साथ प्रयास किए गए। कलेक्टर विकास एस. भाले ने जहां इसका दौबारा प्रस्ताव बनवाया। वहीं यूआईटी व नगर परिषद ने भी इसके लिए वांछित जानकारियां समय पर प्रशासन को उपलब्ध कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

No deposit Incentive Requirements 100 percent free Spins No deposit Casinos 2025

Posts100 percent free Revolves Words & ConditionsThe way we...

Enjoy Free Genie mr bet ca Jackpots Megaways Demonstration Position, Video game Remark Book

PostsMr bet ca: Genie Jackpots Far more WishesAn educated...

Quick Strike Video slot Gamble Totally free Bally Online online casino £4 minimum deposit slots

BlogsOnline casino £4 minimum deposit | Tips and tricks...