प्रादेशिक सेना में अस्थायी भर्ती के लिए आए युवा जूझ रहे है व्यवस्थाओं से

Date:

न ठहरने की व्यवस्था न पानी की

दस दिन तक चलेगी भर्ती

उदयपुर, प्रादेशिक सेना भर्ती के लिए आए 8 जिलों के युवा अव्यवस्थाओ के बीच दिन भर शहर में भटकते रहे। भर्ती के लिए आयोजकों ने बुला लिया लेकिन रहना खाना 10 दिन तक अभ्यर्थी खुद ही करेगें।

गांधी ग्राउण्ड में प्रादेशिक सेना के लिए अस्थाई सेना की भर्ती हो रही है अभ्यार्थियों को 7 से 17 मार्च तक रहना होगा 8 हजार 500 अभ्यर्थियों की गुरूवार को टोकन वितरित किया गया। भर्ती को लेकर हजारों युवा 6 मार्च की रात को ही उदयपुर पहुंच गये। आयोजनकर्ता की आधी अधूरी जानकारी से क्षुब्ध अभ्यार्थियों ने बुधवार रात को ही हंगामा किया।जिन्हे जैसे तैसे शांत किया गया। गुरूवार को फिर लवकुश स्टेडियम के बाहर बेरीकेटिंग न होने की वजह से भीड और भगदड हो गयी। जिसमें पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर खदेडना पडा व बाद में बेरिकेटिंग लगाकर व्यवस्थित किया।

IMG_1021

धूप में बिठाए रखा :बेरिकेटिंग कर भीड को कंट्रोल कर लिया ओर छाया की कोई व्यवस्था नहीं थी बेरिकेटिंग के बीच युवाओं को भेड बकरियों की तरह ढंस दिया और धुप में उन्हे पानी के लिए घंटो अपनी बारी का इंतजार करना पडा।

खाने रहने की व्यवस्था नहीं : दस दिन चलने वाली इस अस्थाई भर्ती के दौरान आयोजनकर्ता और प्रशासन को इतनी संख्या में युवाओं के आने का अंदेशा था लेकिन फिर भी आयोजनकर्ता की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए ठहरने, खाने और पानी की व्यवस्था नहीं है। पैसों के अभाव में युवा चेटक, फतहसागर, सुखाडिया सर्कल, हाथीपोल स्थित उद्यानों में और चौराहे पर अपने दिन रात गुजारने को मजबूर है। आयोजनकर्ताओं से पूछा तो साफ कहा कि हमने विज्ञापन में सूचित कर दिया था कि हमारी तरफ से कोई खाने रहने का इंतजाम नहीं होगा।

7 से 17 तक होगी भर्ती प्रक्रिया: ७ से १७ मार्च तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी जिसमें गुरूवार को 8 हजार 500 अभ्यर्थियों को टोकन वितरित किए। शुक्रवार को दौड होगी और शनिवार को शारीरिक परीक्षा होगी। ऐसे ही 17 मार्च तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। तीन प्रदेश राजस्थान सहित गुजरात, अरूणाचल प्रदेश की प्रादेशिक सीमा के लिए भर्ती प्रक्रिया हो रही है जिसमें 8 हजार 500 अभ्यर्थी आए है। राजस्थान के आठ जिले अजमेर, जयपुर, टोंक, सीकर, झालावाड, बीकानेर, झुंझनू, बांसवाडा से रोजगार की तलाश में यह युवा यहां पहुंचे है।

चेटक, सुखाडिया सर्कल, मोहता पार्क, फतहसागर में युवाओं की भीड लगी है। चेटक पर तो पुलिस के जवान युवा को देखते ही हटाना शुरू कर रहे है युवाओं के सामने यह समस्या है कि आखिर जाये कहां। बाजारों में झुण्ड बना कर पुलिस नहीं चलने देती। पुलिस इस बात से भी आशंकित है कि इतनी बडी संख्या में आये युवा कोई हुडदंग नहीं कर दे। इसी आशंका के चलते अतिरिक्त पुलिस बल मंगा कर चेटक, लवकुश स्टेडियम, फतहसागर, सुखाडिया सर्कल आदि जगह तैनात कर रखा हे।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Thrill Castle Slots Gamble this game free of charge On the internet

PostsPrice Adventure Palace And you may Produce ReviewBook Options...

On-line casino GrandX slots, river dragons login uk roulette, Black Jack Incentives

Postst deposit incentive: 100percent to €3 hundred, 100 FS...

**Strate radicale avec casino en ligne 200% bonus de bienvenue jouer un tantinet**, pour 30 jeux gratis

SatisfaitCasino en ligne 200% bonus de bienvenue: S’aguerrir à...