गोकुल धाम बसा उदयपुर में

Date:

"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के सारे किरदार उदयपुर में
तारक मेहता की पूरी टीम .

उदयपुर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गोकुल धाम वासी आज अपने उसी अंदाज और उसी प्यार के साथ अपने सीरियल के ७०० एपिसोड पुरे हो जाने के उपलक्ष में श्रीनाथ जी दर्शन के लिए यहाँ पहुचे ,

राजपुताना रिसोर्ट में प्रोड्यूसर आसीत मोदी , तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा , जेठा लाल दिलीप जोशी , और दया बेन दीक्षा सहित 21 कलाकार अपने सीरियल के 700 एपिसोड पुरे हो जाने की ख़ुशी में श्रीनाथ जी के दर्शन के लिए उदयपुर पहुचे शुक्रवार को सभी कलाकार श्रीनाथ जी दर्शन के लिए नाथद्वारा रवाना होंगे ,

आसीत मोदी ने बताया के हमारा सीरियल आज 700 वाँ एपिसोड पूरा कर रहा हे और इस की ख़ुशी में हमने पार्टी करने बजाय श्रीनाथ जी दर्शन करना ज्यादा जरूरी समझा , क्योंकी श्रीनाथ जी के आशीर्वाद से ही आज सीरियल को इतने अवार्ड और हर घर में लोगो का प्यार मिल रहा हे , ऐसा शायद पहली बार हुआ हे की किसी सीरियल के सभी कलाकार एक साथ श्रीनाथ जी के दर्शन को जा रहे हे ,

सभी कलाकार पत्रकारों से रूबरू होते हुए काफी खुश थे सब ने अपने अपने अनुभव बताये , और कहा की आज इस सीरियल को चाहने वाले देश में ही नहीं विदेशो में भी बोहत बड़ी संख्या में हे , और हमारे लिए ये सबसे बड़ी उपलब्धि हे की हमे देश की जनता का इतना प्यार मिल रहा हे , अपने किरदारों को निभाते निभाते अब हमे इन किरदारों से लगाव होगया हे , 80 बरस के दिखने वाले बाबूजी , जो की असल में एक ३६ वर्षीय युवा हे , ने कहा की में इस सीरियल के लिए पिछले २ साल में 283 बार गंजा हुआ हु ,

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल गुजरती की एक मशहूर मैगज़ीन चित्र लेखा का एक कालम , “दुनिया ने उन्धो चश्मों” पर आधारित हे जिसको तारक मेहता ने लिखा हे ,और लेखक का किरदार सीरयल में शेलेश लोढ़ा निभा रहे हे शेलेश लोढ़ा बताते हे की हमारा गोकुल धाम एक मिनी भारत हे जहा हम सारे त्यौहार मानते हे और जेसा सीरियल में हे वेसे ही हम लोगो में भी आपस में एसा ही प्यार हे ,

टप्पू सेना के सारे बच्चे भी बोहत मस्ती के मुड में नज़र आये उन्होंने अपनी प्रस्तुति भी पत्रकारों के सामने दी ,

.तारक मेहता (शेलेश लोढ़ा ), जेठा लाल ( दिलीप जोशी ), और पीछे पोपट लाल (श्याम पाठक ).
दया बेन .(दीक्षा )
टप्पू सेना अपनी मस्ती में प्रस्तुति देते .
कोमल भाभी ( अमिता शंकर ) और डॉ. हाथी (कवी कुमार आजाद ).
रोशन भाभी ( जेनिफर )
माधवी ( सोमालिका जोशी ) और नंदू काका ( घनश्याम नायक ).
आत्माराम ( रोशन संद्वारकर ), अय्यर , और रोशन भाभी ( जेनिफर )
दया बेन ( दीक्षा ) अपने प्रशंशक के साथ ,
 दया बेन ( दीक्षा ) अपने प्रशंशक के साथ ,
दया बेन ( दीक्षा ) अपने प्रशंशक के साथ ,
पोपटलाल ( श्याम पाठक ) ,
सोडी ( गुरु चरण सिंह )
प्रशंशक अपने मोबाईल में केद करते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Freispiele im Spielbank, Erhalten Die leser inter Casino Login Free Spins ohne Einzahlung

ContentVermag ich mehrere Boni abzüglich Einzahlung begleitend nutzen?: inter...

Ethereum Spielsaal im Test 2025: Beste ETH Casinos

ContentSo registrierst du dich in den besten ETH-Crypto-CasinosMobiles Zum...

Doc Like Slot Opinion 2025 Online Position out of NextGen Betting

ContentEarning profits to your Doc Love NutsRestrict victoryDoctor Love...