झुलसती गर्मी के लिये फेस पैक- NICC TIPS

Date:

558658_474776425885974_717211887_nगर्मियां आ चुकी हैं और इसका असर अभी से ही त्‍वचा पर दिखाई देने लग गया है। चेहरे पर मुंहासे, पसीना और जमी हुई गंदगी ने मानो जीना हराम कर दिया है। गर्मी में ऐसा भी नहीं हो सकता कि आप कहीं बाहर न निकले, जरुरी काम से हर किसी को घर से बाहर तो निकलना ही होगा। अपने चेहरे और गर्दन की त्‍वचा को बचाने के लिये कई लड़कियां मुंह पर रुपट्टा बांध कर निकलती हैं और कुछ सनस्‍क्रीन लगाना ज्‍यादा समझदारी का काम समझती हैं। अपने चेहरे को आप सूरज से चाहे जिस विधि से बचा लें लेकिन झुलसती गर्मी उनकी रंगत को छीन कर ले जाएगी। अगर आपको सनटैनिंग या गर्मी के प्रकोप से अपने चेहरे को ठंडा रखना है तो यह पेस पैक लगाइये। इन घरेलू फेस पैक को लगाने आपकी त्‍वचा हमेशा ठंडी बनी रहेगी और गर्मी में खिली खिली रहेगी।

 

नींबू

27-1367057031-x19-1366358906-lemonbeauty-jpg-pagespeed-ic-5wsuqitar9

इसमें ब्‍लीचिंग एजेंट होता है, जो सन टैनिंग को साफ करता है। किसी भी फेस पैक में नींबू की कुछ बूंदे मिलाइये और त्‍वचा पर लगाइये। इससे स्‍किन साफ होगी और सन टैनिंग मिटेगी।

 

शहद

2

यह आपकी स्‍किन को नमी पहुंचाती है, डेड स्‍किन साफ करता है, झाइयां मिटाता है और त्‍वचा में ठंडक का एहसास दिलातता है।

 

पपीता

3

इसे मैश कर के दही के साथ मिलाइये और गर्मी के दिनों में लगाइये। इससे स्‍किन टाइट होती है और साफ भी जो जाती है।

 

दही

4

से आप अपने बालों तथा चेहरे की केयर कर सकती हैं। इससे त्‍वचा को ठंडका का एहसास होता हैं और सनबर्न भी दूर हो जाता है।

 

खीरा

5

अपने चेहरे को ठंडे खीरे की स्‍लाइस से मसाज कीजिये। यह चेहरे की थकान को दूर करता है।

 

टमाटर

6

सन टैन, सनबर्न और एजिंग की समस्‍या से निजात दिलाता टमाटर लगाने से ये सारे फायदे होते हैं।

 

 

पुदीना

7

पुदीने की पत्‍तियां त्‍वचा को ठंडक पहुंचाती हैं। पुदीने की पत्‍तियों को पीस कर गुलाबजल के साथ मिला कर लगाइये। इस मिश्रण को अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगाइये और बाद में जब यह सूख जाए तब ठंडे पानी से चेहरा धो लीजिये।

 

चंदन

9

चंदन पाउडर इसका पेस्‍ट चेहरे पर लगाने से मुंहासे दूर होते हैं। त्‍वचा साफ और टाइट होती है। इसे गुलाबजल में मिलाइये या फिर सादे पानी में। 10 से 15 मिनट लगा रहने के बाद चेहरा धो लीजिये।

 

तरबूज

10

तरबूज इसे खाने और लगाने से शरीर भी ठंडा रहता है और त्‍वचा भी। अपनी त्‍वचा को टाइट और टैनिंग हटाने के लिये इसे पल्‍प को लगाइये।

 

आइस क्‍यूब

11

अगर आपको अपनी त्‍वचा को कूल और फ्रेश बनाना हो, तो आइस क्‍यूब और रोज वाटर को मिला कर चेहरे की मसाज करें। इससे त्‍वचा साफ हो जाएगी और आपको अच्‍छा भी लगेगा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Win Diggers Betting Establishment

Gaming facility Info WebsiteWin Diggers Gambling Establishment Website Established2020 LicenseCuracao Minutes Deposit10 Max Deposit30,000 Pros Considerable...

Benefits of Glory Casino’s Popular Prize Wheel Spins

Benefits of Glory Casino’s Popular Prize Wheel SpinsGlory Casino’s...

Tema ve Oynanış Mekanikleri Bakımından Dört Popüler Slot Oyunu Analizi

Tema ve Oynanış Mekanikleri Bakımından Dört Popüler Slot Oyunu...

Neden Showbet Casino? Katılımcıların bu websitesini öncelik vermelerini temin eden emsalsiz avantajlar

Neden Showbet Casino? Katılımcıların bu websitesini öncelik vermelerini temin...