गीतांजलि हॉस्पिटल से कूद कर महिला ने जान दी

Date:

a-woman-can-be-seen-jumping-from-a-burning-building-in-surrey-street-pic-wenn-604844033-e1312941821458गीतांजलि हॉस्पिटल में सोमवार को चौथी मंजिल पर स्थित वार्ड की खिड़की से भर्ती महिला ने कूदकर खुदकुशी कर ली। अस्पताल में महिला का बुखार और मानसिक रोग का इलाज चल रहा था। घटना के समय महिला का भाई उसके साथ मौजूद था।
बांसवाड़ा निवासी ललिता पत्नी रमेश मीणा को 26 जुलाई को तेज बुखार था। पीहर वालों ने ललिता को 26 जुलाई की रात को ही उसे गीतांजलि अस्पताल में भर्ती कराया। दिमागी हालत ठीक नहीं होने पर डॉक्टर्स ने उसका साइकेट्रिक ट्रीटमेंट भी शुरू कर दिया था। ललिता चौथी मंजिल पर स्थित मेडिकल महिला वार्ड के बेड नं. 4 पर भर्ती थी। सोमवार को दवाई लेने के बाद ललिता के भाई लक्ष्मण मीणा ने उसे सुला दिया और काम से वार्ड के बाहर आया। ललिता पीछे से भागती हुई आई और सामने स्थित मेडिकल पुरुष वार्ड की ओर भागी। बहन को भागते देख भाई ने उसका हाथ पकड़ा तो वह धक्का देकर तेजी से गैलरी की खिड़की की ओर भागने लगी। संदेह होने पर भाई उसे पकडऩे के लिए पीछे भागा, लेकिन तब तक महिला खिड़की पर चढ़कर कूद गई।
तीन महीने पहले ही हुई थी शादी
गढ़ी, बांसवाड़ा निवासी लक्ष्मण मीणा ने बताया कि ललिता की तीन महीने पहले पास के गांव के रमेश पुत्र लिंबा मीणा से शादी हुई थी। शादी के बाद ललिता खुश थी और रीति-रिवाज के चलते पीहर आती-जाती रही। 10 दिन पहले ललिता पीहर आई थी। 26 को तेज बुखार आया और वह अजीब बातें करने लगी। इस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भाई ने बताया कि शादी से दो महीने पहले भी उसका एक बार स्वास्थ्य खराब हुआ था। कुछ देर बाद सही होने पर उस वक्त ध्यान नहीं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Kasino Mostbet Prvodce registrac.1206

Kasino Mostbet - Průvodce registrací ...

Gioco Plinko nei casin online italiani.2062

Gioco Plinko nei casinò online italiani ...

Royal Reels Casino Australia Play Real Money Casino Games Online.652

Royal Reels Casino Australia – Play Real Money Casino...

1Win официальный сайт букмекера 1Вин ставки на спорт.1451 (2)

1Win официальный сайт букмекера — 1Вин ставки на спорт ...