14 फरवरी, 2015 से शुरू होगा क्रिकेट का विश्वकप, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से

Date:

0771_w2मेलबर्न।। आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मौजूदा चैंपियन भारत और उसके चिरपरिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 15 फरवरी को होगा। करीब 23 साल बाद एक बार फिर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल खेला जाएगा। गौरतलब है कि 1992 में इमरान खान की कप्तानी में पा‍किस्‍तानी टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया के इसी मेलबर्न में इंग्‍लैंड को हराकर पहली बार पाकिस्‍तान को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाया था। वर्ल्ड कप के दोनों सेमीफाइनल सिडनी और न्‍यू जीलैंड के ऑकलैंड में खेले जाएंगे।

14 फरवरी 2015 से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 15 फरवरी को पाकिस्तान से होगा। 2015 वर्ल्ड कप में भी कुल 14 टीमें भाग लेंगी। 10 टेस्ट खेलने वाले देशों के अलावा 4 असोसिएट देश इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पहले दिन 14 फरवरी 2015 को न्यू जीलैंड-श्रीलंका और इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होंगे।

ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में होने वाली इस प्रतियोगिता में 7-7 टीमें को 2 ग्रुप बनाए गए हैं। भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे और 2 असोसिएट देश शामिल हैं। असोसिएट देशों में आयरलैंड के अलावा एक और देश का फैसला होना बाकी है।
वर्ल्ड कप में 44 दिनों के भीतर कुल 49 मैच खेले जाएंगे और यह सभी मैच ऑस्‍ट्रेलिया व न्‍यू जीलैंड के 14 शहरों में आयोजित होंगे। हर टीम अपने पूल में 6 मैच खेलेगी। पूल की 7 में से 4 टीमें क्‍वॉर्टर फाइनल में जगह बनाएंगी।

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप स्टेज मैच:-
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 फरवरी 2015, स्थान: एडिलेड
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 22 फरवरी 2015, स्थान: मेलबर्न
भारत बनाम क्वॉलिफायर 4, 28 फरवरी 2015, स्थान: पर्थ
भारत बनाम वेस्ट इंडीज, 06 मार्च 2015, स्थान: पर्थ
भारत बनाम आयरलैंड, 10 मार्च 2015, स्थान: हैमिल्टन
भारत बनाम जिम्बाब्वे, 14 मार्च 2015, स्थान: ऑकलैंड

पूल ए: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यू जीलैंड, क्वॉलिफायर 2 और क्वॉलिफायर 3

पूल बी: साउथ अफ्रीका, इंडिया, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और क्वॉलिफायर 4

मैच वेन्यू: एडिलेड, ऑकलैंड, ब्रिसबेन, कैनबरा, क्राइस्टचर्च, डबलिन, नैपियर, नेल्सन, हैमिल्टन, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ, सिडनी, वेलिंगटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Casibom Resmi Giri Sayfas – 2025 Casibom casino.11641

Casibom Resmi Giriş Sayfası - ​2025 Casibom casino ...

Casibom Casino Resmi Giri.13707

Casibom Casino Resmi Giriş ...

Fbi Asks Public For More Information

- The boy sex porn San porn big girl...