kedar3216-09-2013-09-22-33Nkedar5316-09-2013-09-22-38Wदेहरादून। केदारनाथ मंदिर में 11 सितंबर को पूजा शुरू होने से पहले सफाई के दौरान मलबे में बैंक का एक लॉकर निकला। लॉकर से 1.90 करोड़ रूपए की नगदी बरामद हुई।

रूद्रप्रयाग के एसपी वरिंदर जीत सिंह ने बताया कि मंदिर में दोबारा पूजा शुरू होने से पहले सफाई के दौरान आठ सितंबर को मलबे से एसबीआई का एक लॉकर निकला था। देहरादून में एसबीआई के अधिकारियों को तुरंत इस बारे में सूचना दी गई। शनिवार को केदारनाथ में पुलिस और एसबीआई के अधिकारियों की मौजूदगी में लॉकर खोला गया।

लॉकर से 1.90 करोड़ रूपए निकले। राशि को एसबीआई के मुख्य प्रबंधक अनूप लांबा के हवाले कर दिया गया। इससे पहले चमोली जिले में भवन निर्माण शाखा के मलबे में एसबीआई का एक लॉकर निकला था। उससे 33 लाख रूपए निकले थे।

Previous articleहाथी घोडा पालकी जय कनहैया लाल की’
Next articleहताशा और कुंठा से ग्रस्त है कांग्रेस: किरण माहेश्वरी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here