दीपावली-दशहरा मेले में मौली दवे और यशिता शर्मा

Date:

diwali dashahara mela

सिंगर नाइट में मौली दवे, यशिता शर्मा व बॉलीवुड नाइट में शक्ति मोहन की प्रस्तुति
उदयपुर, आगामी २५ अक्टूबर से टाउनहॉल में नगर निगम द्वारा आयोजित होने वाले दस दिवसीय मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकारों के नाम चयन किए गए।
मेला संयोजक हेमलता शर्मा ने बताया कि इवेंट कंपनियों द्वारा पिछले दिनों प्राप्त निविदाओं पर गुरूवार को समिति के समक्ष चर्चा के बाद नामों पर अंतिम निर्णय ले लिया गया। आज दोपहर में इवेंट कंपनियों से प्राप्त हुए पैनल के बाद समिति के सदस्यों ने कलाकारों के नाम तय किए। जिसमें बॉलीवुड नाइट में शक्ति मोहन व प्रताप फौजदार व लाफ्टर इंडियन ऑयल के बच्चे अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं सिंगर नाइट के लिए मौली दवे, यशिता शर्मा व सिन,पंजाबी नाइट में चन्नी मस्ताना व दिलबाग सिंह व राजस्थानी नाइट में रेखा राव अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कवि सम्मेलन को लेकर अभी कुछ कवियों के नाम ही तय किए गए है जिनमें सुरेन्द्र शर्मा, हरिओम पंवार व सुमन सोलंकी के आने की संभावना जताई जा रही है। समिति ने बताया कि कवियों के नाम में कुछ पे*रबदल समिति द्वारा किया जा सकता है। इसके अलावा भी कई कवि अपना काव्य पाठ करेंगे।
इसके अलावा नगर निगम की सांस्कृतिक समिति द्वारा इस बार कार्यक्रम में थो$डा बदलाव भी किया गया है। जिसमें स्थानीय प्रतिभाओं के दो दिन होने वाले कार्यक्रमों को एक दिन ही कर दिया गया है। मेला संयोजक हेमलता शर्मा ने बताया कि स्थानीय कलाकारों में कम रूझान के कारण समिति द्वारा यह पै*सला लिया गया है। बैठक के दौरान समिति के धनपाल स्वामी, राकेश खोखावत, राजकुमारी मेनारिया, मीनाक्षी जैन, मीना शर्मा, भूपेन्द्र जैन सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
अतिथि कम बुलाएंगे: नगर निगम द्वारा आयोजित इस बार मेले में अतिथियों को भी कम आमंत्रित किया जाएगा। परंपरानुसार इस बार मेले में होने वाले सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग अतिथियों को नगर निगम द्वारा आमंत्रित किया जाता है तथा उनका निगम द्वारा स्वागत किया जाता है परन्तु इस बार आचार संहिता के चलते समिति ने ऐसे सम्मान समारोह को कम समय देने का निर्णय लिया।
नगर निगम का पहला मेला: पिछले बजट में गहलोत सरकार द्वारा उदयपुर को नगर निगम का दर्जा दिए जाने के बाद यह निगम का पहला मेला होगा। निगम ने अपने ब$ढे कद के साथ ही अपने कार्यक्रमों मेें भी पे*रबदल कर दिया है।
भजन संध्या या लिटिल चैम्प: निगम द्वारा इस बार सांस्कृतिक संध्या के दौरान भजन संध्या या लिटिल चैम्प कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए समिति ने भजन संध्या के लिए विनोद अग्रवाल के नाम का चयन किया है। यदि भजन संध्या नहीं की गई तो इसके स्थान पर लिटिल चैम्प कार्यक्रम निगम द्वारा तय किया गया है।
दीपावली पर होगी आतिशबाजी: नगर निगम द्वारा इस वर्ष आतिशबाजी दीपावली पर ही करने का पै*सला लिया गया है। पिछले मेले के दौरान आतिशबाजी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन कर दी गई थी। समिति ने इस बार बताया कि जनता द्वारा किए आग्रह ने सांस्कृतिक समिति ने यह पै*सला किया है कि आगामी मेलों की तरह अब आतिशबाजी को दीपावली पर ही किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि दीपावली-दशहरा मेले के दौरान पहले दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे जिसके अंतिम दिन दीपावली पर आतिशबाजी होती थी परन्तु पिछले दो वर्षों से इन कार्यक्रमों को सात दिवसीय कर दिया गया जिससे गत वर्ष आतिशबाजी पर सांस्कृतिक संध्या के समापन पर कर दी गई थी।
सात दिवसीय कार्यक्रम: निगम द्वारा आयोजित मेले के दौरान स्थानीय प्रतिभाओं की प्रस्तुति, राजस्थानी नाइट, कवि सम्मेलन, बॉलीवुड नाइट, सिंगर नाइट, भजन संध्या या लिटिल चैम्प नाइट, पंजाबी नाइट सहित सात दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Login

Win Diggers Casino has actually simply presented a boosted...

Win Diggers Online Casino Frequently Asked Questions: Ultimate Overview for UK Players

Invite to Win Diggers Gambling establishment, a preferred on-line...

YouTube: The World’s Leading Video Platform

YouTube is the largest video-sharing platform in the world,...

Reasons to Pick Victory Diggers Gambling Enterprise?

Easy navigation, numerous coupons and a big choice of...