IMG_1478जुटेगें देषभर के 1200 से अधिक खिलाडी।

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के स्पोर्ट्स-बोर्ड के तत्वावधान में होने वाली अर्न्तविष्वविद्यालय क्रॉस-कन्ट्री (पुरूष/महिला) प्रतियोगिता हेतु प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत, वाईस चांसलर की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रषासनिक भवन के सभागार में रखी गई। आयोजन सचिव डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि यह पहला अवसर होगा कि जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के स्पोर्ट्स-बोर्ड को भारतीय विष्वविद्यालय संघ द्वारा अर्न्तविष्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष के करीब 120 विष्वविद्यालयों की पुरूष व महिला टीमों के भाग लेने की प्रविष्ठीयॉं प्राप्त हो चुकी है। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आज उदयपुर के वरिष्ठ खेल विषेषज्ञ, खेल प्रषिक्षक एवं विष्वविद्यालय स्पोर्ट्स-बोर्ड के सदस्यों ने अपने विचार रखें एवं विभिन्न समितियों का गठन किया जिसमें स्वागत समिति, तकनीकी समिति, आवास समिति, अल्पाहार समिति, क्रय समिति, ऐलिजबिलिटी समिति, यातायात समिति एवं प्रेस समिति का गठन किया गया एवं क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता हेतु तीन मार्ग प्रस्तावित किए गए जिसमें प्रथम मार्ग लवकुष इण्डोर स्टेडियम से फतहसागर, द्वितीय मार्ग प्रतापनगर से डबोक एवं तृतीय मार्ग प्रताप-नगर परिसर से अम्बेरी प्रस्तावित किए जिसमें एक मार्ग का चयन प्रषासन की स्वीकृति मिलने पर किया जायेगा। इस बैठक में डॉ. एम.एस. राणावत, डॉ. ललित पाण्डे, डॉ. अक्षय शुक्ला, डॉ. बी.एस. चौहान, डॉ. भीमराज पटेल, डॉ. हरिष षर्मा, श्री हेमषंकर सुखववाल, डॉ. सीमा गुर्जर, श्री भवानी पाल सिंह राठौड, श्रीमती संतोष लाम्बा, श्री हरिष राजौरा एवं श्री रोहित कुमावत आदि उपस्थित थे।

 

घनष्याम सिंह भीण्डर

Previous articleकई विमानों का शिड्युल बदला
Next articleमेनारिया को गोयनका फाउंडेशन का युवा पुरस्कार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here