सर्दी के कारण सक्रिय हुए चोर, परेशान पुलिस

Date:

thife in udaipurउदयपुर। जिलेभर में चोरियों की वारदातें सर्दी आते ही बढ़ गई है। इनसे पुलिस भी परेशान हो गई है। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में चोरों ने सुने मकान की खिड़की तोड़कर लाखों के जेवर चोरी कर लिए और झाड़ोल में स्थित सरकारी दफ्तरों के ताले तोड़कर सामन चोरी कर लिया।
शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के पूजानगर निवासी अशोक पुत्र सोहनलाल जैन ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार सहित १३ दिसम्बर को भोपाल में हो रहे समाज के परिचय सम्मेलन में भाग लेने गया था। वहां से वापस लौटा, तो देखा कि मकान की खिड़की टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी से सोने का मंगलसूत्र, चेन, टॉप्स जोड़ी, एरिंग, आधा किलो चांदी के जेवरात, जिसमें पुराने सिक्के, पायल शामिल थे, जो चोरी हो गए। चोर लेपटॉप भी चुरा ले गए। सूचना पर हिरणमगरी थानाधिकारी गजेंद्रसिंह राव मौके पर पहुंचे। अशोक जैन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। इस तरह झाड़ोल थाने से कुछ ही दूरी पर चोरों ने रात में चार सरकारी दफ्तरों के ताले तोड़ दिए। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षाधिकारी प्रभुलाल मेघवाल ने रिपोर्ट में बताया कि रात को थाने के सामने पंचायत समिति परिसर में स्थित ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधीनस्थ सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय, महात्मा गांधी नरेगा कार्यालय, बीईईओ ऑफिस के पास पेंशन शाखा व साक्षरता मिशन कार्यालय के चैनल गेट व कमरों सहित करीब सात ताले तोड़े, जबकि तीन ताले तोडऩे का प्रयास किया। इस तरह मावली निवासी सत्यनारायाण पुत्र कन्हैया लाल ने उसके मकान में चोरी का मामला दर्ज कराया। सत्यनारायाण ने रिपोर्ट में बताया कि वह उसके परिवार के साथ किसी काम से गया था।
उसी दौरान किसी चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़ कर वहां से घरेलु सामान, नकदी, जेवर, गैस की टंकी चोरी कर ली। शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र स्थित होटल कजरी पैलेस के मैनेजर ने गिरधारीलाल ने अज्ञात के खिलाफ चोरी को मामला जर्द कराया। होटल के मैनेजर ने रिपोर्ट में बताया कि किसी अज्ञात ने उसके होटल के एक कमरे का ताला तोड़कर वहां से एक लेपटॉप व अन्स कई सामन चोरी कर लिए। पुसिल ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Online Casino Dünyasında Şansınızı Nasıl Artırabilirsiniz?

Online Casino Dünyasında Şansınızı Nasıl Artırabilirsiniz? Online Casino Dünyasında Başarının...

Lifestyle Medicine: The Creating Strength of Each day Habits and you may Practices

ArticlesPersonal Health Techniques and you can Perceptions of Existence...

1xbet Регистрация и Официальном Сайте 1хбет Вход В личных Кабинет Онлайн

личных Кабинет 1xbet: а Войти С официальному Сайта?"ContentBet Приложение...

Mostbet Brasil: Cassino Online Br, Web-site Oficial E Espelho Funcional

Mostbet ᐉ Bônus Para Boas-vindas R$5555 ᐉ Oficial Mostbet...