dk19bhinder011-300x200भींडर। वल्लभनगर विधायक रणधीरसिंह भींडर ने गुरुवार को भींडर राजमहल  में विधानसभा क्षेत्र के बिजली व जलदाय विभाग के सहायक अभियंता व कनिष्ट अभियंताआें की बैठक ली। इस दौरान भींडर ने अधिकारियों को आम जनता के बिजली व पानी की समस्याआें का तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें समस्या समाधान करने में आ रही कठिनाइयों की भी जानकारी ली। बैठक में अधिशाषी अभियंता भींडर लाभचंद्र प्रजापत, सहायक अभियंता भींडर कंवरलाल भाटी, सहायक अभियंता वल्लभनगर भैरूलाल मेघवाल, सहायक अभियंता कुराबड़ मिथिलेश कुमार के अलावा भटेवर, कानोड़, भींडर, कुराबड़ के कनिष्ट अभियंता उपस्थित थे। इन सभी अधिकारियों को विधायक भींडर ने उपभोक्ताआें के कार्य निष्पक्ष व शीघ्र करने का आग्रह किया। किसानों को फसल की सिंचाई करने के दौरान डीपी जलने व चोरी होने की स्थिति में पहले जैसे ज्यादा दिन नहीं लगाकर तीन दिन में उनकी डीपी को बदलने, गांवों में दी जा रही छह घंटे थ्री फेस व 24 घंटे सिंगल फेस बिजली आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं 40 कृषि कनेक्शनों के लिए डिमांड राशि जमा होने के बाद भी अभी तक कनेक्शन चालू नहीं करने पर शीघ्र डीपी लगवा कर उन किसानों के बिजली कनेक्शन देने की बात कहीं।

Previous articleलोक कलाओं का दस दिवसीय महाकुंभ कल से
Next articleशिल्पग्राम मेले में कलाओं का संगम
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here