राजस्थान बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 16 से

Date:

2006102300600201_1020441gउदयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकंडरी कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी। बोर्ड ने 5 हजार 500 से अधिक परीक्षकों को नियुक्ति पत्र भेजे हैं।
बोर्ड सूत्रों के मुताबिक 12वीं विज्ञान में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान के अतिरिक्त 12वीं में भूगोल, होम साइंस समेत विभिन्न विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं बोर्ड आयोजित करेगा। इसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
बोर्ड की परीक्षा शाखा की ओर से प्रदेशभर के 5 हजार 500 से अधिक परीक्षकों को प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए लगाया जाएगा। इनके लिए नियुक्ति पत्र भेजे जा चुके हैं। यह परीक्षक संबंधित स्कूल के साथ प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय तय कर बोर्ड को सूचित करेंगे। एक महीने से अधिक समय तक बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन करेगा।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पीएस वर्मा के मुताबिक प्रायोगिक परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए एक-एक ऑब्जर्वर प्रत्येक जिले में तैनात किया जाएगा। यह ऑब्जर्वर जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त करेंगे।
सैद्धांतिक परीक्षा में 23 हजार से अधिक परीक्षक
बोर्ड सूत्रों के मुताबिक बोर्ड की 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षाएं 6 मार्च से और सेकंडरी की परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू होंगी। बोर्ड की परीक्षा शाखा ने मुख्य परीक्षा के लिए 23 हजार से अधिक परीक्षकों को लगाने की तैयारी की है। सैद्धांतिक परीक्षा के लिए भी बोर्ड पर्यवेक्षकों के साथ ही सूक्ष्म पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति करेगा। इसकी तैयारियां जारी हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों को भी परीक्षा तैयारियों के संबंध में लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं।
टाइम टेबल आज होगा फाइनल
बोर्ड सूत्रों के मुताबिक बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं का विस्तृत टाइम टेबल जयपुर में फाइनल होने की संभावना है। बोर्ड प्रबंधन की ओर से परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया जा चुका है। अब अंतिम स्वीकृति जयपुर में शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Gnome Nice Family Position Gameplay The real deal Currency otherwise Demo

For players which take pleasure in taking risks and...

Enjoy Brief gift rap slot Hit Blitz Blue Slot machine game Totally free Position Opinion

BlogsVideo Slots & Penny Ports: gift rap slotAs to...

Mr Luck Gambling establishment The new Zealand Use The state Site

ContentFour How to begin Playing from the $5 Put...