अंग्रेजी भाषा में संप्रेषण कौशल के विविध आयामों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी २४ से

Date:

jrnrvu-udaipurउदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा अंग्रेजी में संप्रेषण कौशल के विविध आयामों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन आगामी 24 व 25 फरवरी को किया जाएगा।
संगोष्ठी निदेशक व विभागाध्यक्ष डॉ$ मुक्ता शर्मा ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो$ भवानीशंकर गर्ग होंगे तथा अध्यक्षता कुलपति प्रो$ शिवसिंह सारंगदेवोत करेंगे। संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा स्थापित संकेत भाषा संस्थान के निदेशक प्रो$ पीआर रामानुजम तथा मुख्य वक्ता विख्यात शिक्षाविद् एवं अंग्रेजी भाषा शिक्षण विशेषज्ञ तारारत्नक होंगी।
संगोष्ठी व कार्यशाला की आयोजन सचिव डॉ$ शारदा वी$ भट्ट के अनुसार स्टेट विश्वविद्यालय ऑफ एरिजोना, संयुक्त राज्य अमरीका के पूर्व प्रोफेसर जेम्स मायर्स का विशेष व्याख्यान इस दो दिवसीय आयोजन का विशेष आकर्षण होगा। संगोष्ठी दो सत्रों में संपन्न होगी।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि ख्याति प्राप्त विद्घान सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो$ एसएन जोशी होंगे तथा अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ$ सुमन पामेचा करेंगी।
समापन उद्बोधन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रो$ एसके अग्रवाल होंगे। डॉ$ शारदा भट् के अनुसार 25 फरवरी को भाषा संप्रेषण के व्यवहारिक पक्षों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के निदेशक, एकडेमिक प्लानिंग, मोनिटरिंग एण्ड आईक्यूएसी प्रो$ जीएम मेहता होंगे तथा अध्यक्षता रजिस्ट्रार प्रो$ देवेंद्र जौहर करेंगी।
कार्यशाला चार सत्रों में संचालित होगी। कार्यशाला के समापन सत्र के मुख्य अतिथि सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर शरद श्रीवास्तव होंगे तथा अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ$ सुमन पामेचा करेंगी। संगोष्ठी निदेशक डॉ$ मुक्ता शर्मा के अनुसार संगोष्ठी के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से शोध पत्र प्राप्त होने प्रारंभ हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Site Oficial De Cassino Online E Apostas No Brasil

Mostbet Brasil: Cassino Online Br, Internet Site Oficial E...

Site Oficial De Cassino Online E Apostas No Brasil

Mostbet Brasil: Cassino Online Br, Internet Site Oficial E...

Site Oficial De Cassino Online E Apostas No Brasil

Mostbet Brasil: Cassino Online Br, Internet Site Oficial E...

Site Oficial De Cassino Online E Apostas No Brasil

Mostbet Brasil: Cassino Online Br, Internet Site Oficial E...