बकरी को बचाने के प्रयास में डूबी दो बालिकाएं

Date:

28ch06
चित्तौडगढ़़। चंदेरिया थाना क्षेत्र में बोदियाना गांव के बाहर बनी नाडी में शुक्रवार दोपहर दो बालिकाएं डूब गई। बकरी को बचाने के प्रयास में एक के बाद दूसरी बालिका भी पानी में चली गई। खराटा हाल डगला का खेड़ा में डेरा डाले बागरिया परिवार की मीरा (13) पुत्री भैरूलाल बागरिया व सोहनी उर्फ सोनिया (15) पुत्री पेमा बागरिया समेत अन्य बच्चे शुक्रवार दोपहर बोदियाना गांव के बाहर बनी नाडी के पास बकरियां चरा रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे एक बकरी नाडी के पानी में गिर गई। बकरी को बचाने के प्रयास में एक बालिका पानी में कूदी तो कुछ देर में दूसरी बालिका भी पानी में कूद गई और दोनों बालिकाएं नाडी के करीब 15 से 20 फीट गहरे पानी में डूब गई। इसका पता चलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और बागरिया परिवार के महिला-पुरुष और बच्चे वहां इक_ा हो गए। चंदेरिया सीआई राजेश शर्मा, धनेत कलां सरपंच रणजीतसिंह भाटी, एएसआई हफीजुर्रहमान मौके पर पहुंचे और बालिकाओं की लाशों को निकलवाने की कवायद शुरू की। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद सोहनी की लाश निकाली गई। ग्रामीणों के प्रयास से करीब दो घंटे बाद मीरा की लाश भी निकाल ली गई।
एसडीएम पुष्पेंद्रसिंह शेखावत, डीएसपी गंगरार कल्याणमल बंजारा, तहसीलदार सीमा खेतान भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि यह नाडी फोरलेन सड़क निर्माण के लिए मिट्टी खोदने के कारण बन गई। करीब 15 से 25 फीट गहराई वाली इस नाडी में पानी भरा रहता है, वहीं इसके किनारे भी सही नहीं होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। मार्बल स्लरी डालकर भी इस नाडी को भरवाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jimi Hendrix Slot machine wish master online slot game Gratis Gioca alla Demonstration

This is the realm of cent slots, where brief...

Play Rooks Payback fairytale legends hansel and gretel online slot Video slot At no cost in the SlotTavern

ContentRooks Revenge Slots | fairytale legends hansel and gretel...

Aces And you will Faces Hd 100 percent free Gamble Demonstration Form & Opinion

BlogsRoyal CleanDeuces & Jokers Poker (Nucleus Betting)Aces and you...

Gamble Jammin Jars Position slot kitty glitter by Force Betting

PostsComparable online game in order to Jammin' Jars dos...