चुनावी खर्च पर निर्वाचन आयोग की पैनी नजर

Date:

CBI-analyses-mo20460
एक घंटे हैलीकॉप्टर की उड़ान का खर्च ८० हजार से २.५० लाख तक जोड़ा जाएगा
उदयपुर। विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा चुनाव में भी प्रत्याशियों के चुनावी खर्चों पर निर्वाचन आयोग की पैनी निगाह रहेगी। निर्वाचन विभाग ना सिर्फ प्रत्याशियों के चाय-पान के खर्च का आंकलन करेगा, बल्कि हेलीकॉप्टर की उड़ानों पर भी विशेष नजर रखेगा। विभिन्न श्रेणियों के हेलीकॉप्टर के उपयोग पर प्रत्याशी के खाते में 80 हजार से लेकर 2.50 लाख रुपए तक जोड़े जाएंगे। हेलीकॉप्टर उतारने के लिए हैलीपेड बनाने का खर्च भी अलग से जोड़ा जाएगा। निर्वाचन विभाग ने आचार संहिता लागू होते ही प्रत्याशियों के खर्च के आंकलन में जरूरी वस्तुएं और कार्यकलापों की दरें निर्धारित कर दी है। विधानसभा चुनाव के वक्त दरों को आधार मान कर ही लोकसभा चुनाव के लिए दरें निर्धारित की गई है, लेकिन इसमें विभिन्न श्रेणियों में आने वाले वाहनों के किराये में बढ़ोतरी की गई है। हैलीकॉप्टर के बढ़ते उपयोग को देखते हुए प्रति घंटे के हिसाब से हैलीकॉप्टर की दर तय की गई है।
खान पान खर्च : चाय चार रुपए, कॉफी आठ रुपए, समोसा कचोरी 10 रुपए, जलेबी 80 रुपए किलो, चपाती-सब्जी, अचार व लड्डू 35 रुपया प्लेट।
फूल-माला खर्च : छोटी फूल-माला आठ रुपए, बड़ी फूल माला 15 रुपए, एक्स्ट्रा बड़ी फूल मला 50 रुपए, पुष्प गुच्छा 20 रुपए, प्लास्टिक कुर्सी 3 रुपए, पाइप 3 रुपए, पंडाल छोटा मय कार्पेट 2 हज़ार रुपए, पंडाल बड़ा 4 हजार रुपए,
हैलीकॉप्टर खर्च : हैलीकॉप्टर का खर्च प्रति घंटे के हिसाब से तय किया गया है। बेल 429-1.6 लाख, बेल 407-85 हजार, एसएस 350बी 3-85 हजार, बेल 412 डॉफिन हैलीकॉप्टर 2.5 लाख, पांच सीटर हैलीकॉप्टर के लिए हैलीपेड निर्माण खर्च 15 हजार, छह सीटर हैलीकॉप्टर के लिए हैलीपेड निर्माण पर 30 हजार रुपए खर्च होगा।
वाहन खर्च : वाहन का खर्च प्रतिदिन के हिसाब से तय किया गया है। टैक्सी व कार 950-1700 रुपए नॉन एसी, कार एसी 1950 रुपए प्रति दिन, मिनी बस 3400 से 3900 रुपए तक, बस 4100 से 5400 रुपए तक।
कार्यालय : शहरी 20 रुपए प्रति वर्ग फीट शहरी क्षेत्र में, 10 रुपए प्रति वर्ग फीट ग्रामीण क्षेत्र में प्रति माह के हिसाब से किराया।
प्रचार सामग्री : झंडे 2-10 रुपए साइज के हिसाब से, स्टीकर 4-6 रुपए, पोस्टर तीन रूपये, बैनर पांच रुपए प्रति वर्ग फीट, होर्डिंग 10 रुपए प्रति वर्ग फीट, पेम्पलेट 180 रुपए प्रति हजार।
साउंड सिस्टम : एक हजार व्यक्तियों के लिए साउंड सिस्टम एक हजार रुपए, ऑटो रिक्शा में प्रचार एक हजार मय किराया और मजदूरी, साइकिल रिक्शा से प्रचार 500 रुपए मई किराया व मजदूरी, चुनाव कार्यालय पर साउंड सिस्टम लगाने का खर्च 250 रुपए जोड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Trace Of the Panther Totally free funky fruits slot online Revolves No-deposit

ContentFunky fruits slot online: Rich Arms gambling enterpriseShade of...

Crafting an ideal lesbian dating profile: tips and tricks for success

Crafting an ideal lesbian dating profile: tips and tricks...

Newest aus pokies online 50 Totally free Spins No-deposit British June 2025

ArticlesAus pokies online - Best Games to use Their...

Ladbrokes Gambling enterprise Risk ten and also have a good 31 Gambling establishment Extra

PostsLoyalty ProgramLadbrokes Gambling establishment 25 totally free revolvesLadbrokes Casino...