भींडर के साथ समर्थकों की सांवरियाजी पदयात्रा शुरू

Date:

a
भींडर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में वल्लभनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज करने पर कार्यकर्ताओं की मांगी गई मन्नत पूरी होने की खुशी में वल्लभनगर विधायक रणधीरसिंह भींडर ने अपने सैंकडों कार्यकर्ताओं के साथ भींडर से चित्तौडग़ढ़ जिले में स्थित सांवरिया सेठ मंदिर तक पदयात्रा आज सुबह शुरू कर दी। पदयात्रा सुबह ११.३० बजे भींडर स्थित विधायक आवास से रवाना होकर धारता, कलवल, तेलनखेड़ी, ईडरा होते हुए मंगलवाड़ पहुंचेगी। वहां पर रात्रि विश्राम के बाद २१ मार्च सुबह मंगलवाड़ से रवाना होकर मोरवन, वेरीपुरा, भाटोली, गुजरान आदि गांवों से होते हुए सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचेगी। यहां पर दोपहर दो बजे जनता सेना के कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें जनता सेना के वरिष्ट पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श के बाद कार्य योजना तैयार की जाएगी।
अहमदाबाद से भी आए ३० कार्यकर्ता
वल्लभनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज करने पर कार्यकर्ताओं की मांगी गई मन्नत पूरी होने की खुशी में सांवरियांजी पदयात्रा में शामिल होने के लिए ३० कार्यकर्ता अहमदाबाद से आए हैं, जो पदयात्रा में शामिल हुए। इनमें मुकेश जाट, उदयलाल डांगी, जगदीश डगवाल, दिनेश प्रजापत, तोलीराम, खेमराज डगवाल, हीरालाल डगवाल, भगवानलाल गुर्जर, चुन्नीलाल, तरूण, जगदीश डगवाल, प्रकाश जाट, राजू जाट शामिल हैं।
संभव है लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा
शुक्रवार को सांवरिया मंदिर प्रागंण में होने वाले जनता सेना के महासम्मेलन में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने के बाद जनता सेना की तरफ से चित्तौडग़ढ़ लोकसभा सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी की घोषणा भी की जा सकती है। इससे इस लोकसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में होने से त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है।
शक्ति प्रदर्शन
विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने पर वल्लभनगर विधायक रणधीरसिंह भींडर द्वारा निकाली जा रही इस पदयात्रा का जुड़ाव आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी लग रहा है। पदयात्रा भींडर से रवाना होने के बाद चित्तौडग़ढ़ जिले के विभिन्न गांवों से होते हुए सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचेगी। इसमें वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के अलावा मावली, लसाडिय़ा, डूंगला, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा, कपासन, बेंगू एवं चित्तौडग़ढ़ क्षेत्र से भी लोग इसमें शामिल हैं। २१ मार्च सुबह ११ बजे सांवरिया सेठ मंदिर के यहां पर हजारों कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन एक तरह से लोकसभा चुनाव को देखते हुए शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

GameTwist Mamma Mia $ 1 Einzahlung 2025 via Echtgeld Beste GameTwist Alternativen 2025

ContentMamma Mia $ 1 Einzahlung 2025 - Tipico CasinoGameTwist...

Aztek Spielanlage über Spielturm ferner Kletterwand, Besteigen, Spielplatzgeräte

ContentAztec Power – Symbole aus ein aztekischen HochkulturAztek Spielanlage...

Beach Taverne seriöser Link Online-Durchlauf

ContentZum besten geben Sie beach life echtes Piepen: Willst...

Online slots Apps: Real cash Android & Apple’s ios

Applications signed up because of the legitimate authorities comply...