फेसबुक पर उपलब्ध होगी चुनावी जानकारियां

Date:

facebook-lok-sabha-election_b_120413
उदयपुर। विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा चुनाव में 75 से 80 फीसदी मतदान के लिए चुनाव विभाग ने अब सोशल मीडिया पर भी ध्यान केंद्रित किया है। इसके तहत फेसबुक पर चुनावी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह मोबाइल एप्लिकेशन (एप ) के जरिये वोटर मतदान केंद्र की जानकारी ले सकेंंगे और मोबाइल व टेलीफोन की कॉलर ट्यून से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने हाल ही में ही फेसबुक, मोबाइल एप और कॉलर ट्यून लांच किए तथा मतदान का महत्व जन -जन तक पहुंचने के लिए जागरूकता संदेश के पोस्टर भी जारी किए गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी के अनुसार फेसबुक पेज, मोबाइल एप और कॉलर ट्यून क्रसमय है चुनने का…, सपनों को बुनने का…ञ्ज के माध्यम से लोक सभा चुनाव का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा।
मोबाइल एप के माध्यम से मतदाता केंद्र, भाग संख्या आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदाता जागरूकता अभियान के कारण ही दो बार मतदाता सूचियों में नाम जोडऩे के लिए मांगे गए आवेदनों के दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर आवेदन किया।
कैमरे की रहेगी नजऱ
उदयपुर लोकसभा सीट के सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर बूथ केप्चरिंग, मतदान को बलपूर्वक प्रभावित करने जैसी प्रवर्तियों को रोकने के लिए वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। इन केंद्रों पर हर पल की हर हरकत पर कैमरे की नजऱ रहेगी।
कॉलर ट्यून
मोबाइल फोन पर चुनावी गीत क्रसमय है चुनने…ञ्ज कॉलर ट्यून निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा मोबाइल प्रदाता एयरटेल, एमटी एस, वोडाफोन, बीएसएनएल, रिलायंस एवं टाटा अपने मोबाइल फोन नंबरों पर उपलब्ध करवा सकेंगे।
यहां मिलेगा मोबाइल एप
चुनावी मोबाइल एप एंड्रॉयड सिस्टम पर आधारित होगा। जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस एप पर निर्वाचन संबंधी जानकारी के अलावा वोटर कार्ड क्रमांक के आधार पर मतदाता सूचि 2014 में अपना नाम और मतदान केंद्र का पता खोज सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Geradlinig getilgt Beste Casino -Sites, die zimpler akzeptieren werden via Trustly Payments

ContentBeste Casino -Sites, die zimpler akzeptieren | Anbieter ferner...

Gnom Hunters 2: Gewinnbilder durch echten Spielern

Du denkst, so lange Respons den Slot aufgesetzt hast,...

Energy Spielsaal Herr Bet Casino kein Einzahlungsbonus Erprobung & Erfahrungen 2025 Boni, Vortragen Traktandum 100

ContentVerbunden Spielsaal Echtes Piepen Obsiegen - Herr Bet Casino...