अब सिलेंडर के लिए २१ दिन का इंतजार नहीं करना होगा

Date:

lpg3_505_110112063855
उदयपुर। ऑयल कंपनियों ने स्पष्ट कर दिया है कि घरेलू गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए 21 दिनों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। उपभोक्ता को जब सिलेंडर की जरूरत है, तब ऑनलाइन बुकिंग करवाकर सिलेंडर ले सकते हैं।
चालू वित्तीय वर्ष के अभी 11 दिन बचे हैं। ऐसे में किसी उपभोक्ता के एक से अधिक सब्सिडी वाले सिलेंडर बचे हैं, तो जरूरत पडऩे पर बुकिंग करवाकर लिए जा सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग के लिए आईओसी, बीपीसी व एचपीसी, तीनों कंपनियों के आईवीआर सिस्टम के जरिए बुकिंग हो सकती है। पहले एसएमएस और मैन्युअल बुकिंग के दौरान 21 दिनों के अंतराल से बुकिंग की बाध्यता लागू थी।
बुकिंग का ग्राफ 20 प्रतिशत बढ़ा : चालू वित्तीय वर्ष में प्रत्येक उपभोक्ता को सब्सिडी के 11 सिलेंडर मिलने थे, लेकिन शहर में कई उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके सब्सिडी के सिलेंडर अभी बकाया हैं। ऐसे में प्रत्येक एजेंसी में बुकिंग का ग्राफ 15 से 20 प्रतिशत बढ़ गया है। दूसरी ओर अधिकारियों का दावा है कि इससे सप्लाई पर कोई असर नही पड़ा है, जरूरत वाले उपभोक्ताओं को सिलेंडर मिल रहे हैं।
नये वित्त वर्ष में सब्सिडी के 12 सिलेंडर मिलेंगे
केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक नए वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल, 2014 से 31 मार्च, 2015 तक प्रत्येक उपभोक्ता को सब्सिडी के 12 सिलेंडर मिलेंगे। इसके बाद भी किसी को सिलेंडर की जरूरत होगी, तो उसे नॉन सब्सिडी की रेट से सिलेंडर मिलेगा। इसके लिए कंपनियों ने गैस एजेंसियों को निर्देश भी जारी कर रखे हैं।
ऑनलाइन बुकिंग पर मिलेगा सिलेंडर
आईओसी के जीएम गुरमीत सिंह के मुताबिक बुकिंग के लिए 21 दिनों की लिमिट नहीं है। जरूरत पडऩे पर ऑनलाइन बुकिंग करवाएं, कोटे के अनुसार सब्सिडी या नॉन सब्सिडी की रेट पर सिलेंडर मिल जाएगा। एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष दीपक गहलोत का कहना है कि सब्सिडी के कोटे वाले निर्धारित सिलेंडरों के बाद जरूरत पडऩे पर नॉन सब्सिडी की रेट के सिलेंडर देने का भी प्रावधान है। आईओसी के अरावली गैस एजेंसी मैनेजर फारूख हुसैन का कहना है कि जिनके चालू वित्तीय वर्ष के सिलेंडर बकाया है, उन्हें जरूरत पढऩे पर दिए जा रहे हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

5 Big On the Rome casino internet Conversion Occurrences

BlogsRome casino: e-bay subsidiary (2002–Life Thursday morning, money- Rome casino...

Gold, Rare metal, Silver: Maps and Purity Marks Told me

ContentItems We BuyWhat's Hallmarking and you can Platinum HallmarksLook...

Winner: Better Social Gambling enterprise Usually Platinum Reels casino absolve to play

BlogsInsane and Spread out: Platinum Reels casinoBest Gambling games...

Offers and you will Certificate away from Put Computer game Interest levels

ArticlesRipper Local casino🎁 Personal Campaigns and IncentivesAbsolute Precious metal...