ट्वेंटी-20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को हराया

Date:

140321144707_india_pakistan_cricket_match_624x351_afp

बांग्लादेश में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में भारत ने अपने अभियान का आगाज़ जीत से किया है. अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है.

मीरपुर में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने निर्धारित 20 ओवर में जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने नौ गेंद बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया.
भारत के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए शानदार 54 रन की साझेदारी की.

शिखर धवन को उमर गुल ने आउट किया. उन्होंने 30 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद युवराज सिंह भी सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने सिर्फ़ एक रन बनाया.

लेकिन सुरेश रैना और विराट कोहली ने भारत की पारी को लड़खड़ाने नहीं दिया. दोनों ने मिलकर 66 रन की नाबाद साझेदारी की.

रैना ने 35 और कोहली ने 36 रन बनाए.

स्पिन में उलझा पाकिस्तान
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और उनका ये फ़ैसला सही साबित हुआ.

पाकिस्तान की पारी शुरू से ही मुश्किल में नज़र आ रही थी. पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को स्पिनरों का सामना करने में काफी मुश्किल हुई. पाकिस्तान की तरफ से उमर अकमल ने सबसे अधिक 33 रन बनाए.

उनके अलावा अहमद शहज़ाद ने 22 रन, सोहैब मक़सूद ने 21 रन, शोएब मलिक ने 18 और मोहम्मद हफ़ीज ने 15 रन बनाए.

भारत की तरफ़ से सबसे अधिक दो विकेट अमित मिश्रा ने लिए. रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शामी और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.

सुरेश रैना ने बेहतरीन फ़ील्डिंग की, उन्होंने मैच में तीन कैच लिए.

भारत ने साल 2007 में पहले ट्वेंटी-20 विश्वकप फ़ाइनल में पाकिस्तान को हराया था जबकि पाकिस्तान ने साल 2009 में श्रीलंका को हराकर यह ख़िताब जीता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Online Blackjack Casino eye of ra igang Nettet, Nye Casino anmeldelser

Content*⃣ Kan du assistere aktiva påslåt å anrette blackjack...

100 percent free Happy bitkingz app apk download Koi Slot because of the Microgaming to have Filipinos

PostsSimple tips to Enjoy Lucky Koi Personal: bitkingz app apk...

Wunderino Quelle Hyperlink Casino App Welches Wunderino Spielsaal im Erprobung

ContentQuelle Hyperlink - Angebote für StammspielerWunderino Neuigkeiten & Promotions🎯...