तीन दिवसीय नववर्ष महोत्सव का आगाज आज से

Date:

jagdish-mandir
उदयपुर। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर निगम उदयपुर और आलोक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय नव संवत्सर स्वागम समारोह का आगाज आज शाम छह बजे फतहसागर की पाल पर अपनी पगड़ी सजाआें प्रतियोगिता के साथ होगा। इस अवसर पर भारतमाता का पूजन कर राष्ट्र को नमन वंदेमातरम् का गायन किया जाएगा।
समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ$ प्रदीप कुमावत ने बताया कि फतहसागर पर कार्यक्रम से पहले जगदीश मंदिर पर सप्त ज्योति कलश का विधिवत् लोकार्पण किया गया। कलश का शुद्धीकरण किया गया। इस अवसर पर महापौर रजनी डांगी ने कहा कि यह एक अद्भूत कलश यात्रा होगी। विशेष रूप से निर्मित यह कलश अद्भूत है और यह सबके जन कल्याण के लिए है। इस अवसर पर सभी भक्तों ने भजन-कीर्तन कर अनुष्ठान में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर निगम उदयपुर की महापौर रजनी डांगी ने ज्योति कलश यात्रा के लिए मंगलकामना की।
पगड़ी सजाओं से होगा महोत्सव का आगाज
नववर्ष महोत्सव का आगाज आज शाम छह बजे फतहसागर की पाल पर पगड़ी सजाओं प्रतियोगिता से होगा। यह आयोजन पिछले छह वर्षों से किया जा रहा हैं। इसमें कुल 30 हजार रुपए तक के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर इस कार्यक्रम के सह आयोजक के रूप में शामिल रहेगा, जबकि भारत विकास परिषद् मेवाड़ एवं विवेकानंद भी सहयोग प्रदान करेंगी। डॉ$ कुमावत ने बताया कि नववर्ष समारोह समिति की तरफ से सफाईकर्मियों का सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्र को नमन वंदे मातरम् का गायन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

TOCA LIFE WORLD darmowa uciecha 5x magic kasyno przez internet dzięki Grymini pl

Darmowe kategorie gier hazardowych sygnalizują zachwycającą szansę do odwiedzenia...

Side Bets Darstellung Casino Ice Login Blackjack Side Bets büffeln

ContentOnline Blackjack Schlachtplan: 7 Tipps pro deinen Gewinn! -...