गुंडों ने सरे आम महिला को उठा लेजाने की धमकी दी – पुलिस दूर खड़ी देखती रही और जनता तमाशबीन बनी रही ।

Date:

crime-against-women-b-4-11-
उदयपुर। शहर में क़ानून व्यवस्था की किस तरह धज्जियां उड़ रही है, अपराधियों के होसले कितने बुलंद है महिलाएं कितनी सुरक्षित है, पुलिस कर्मी कितने मुस्तेद है और जनता कितनी मरी हुई है इसका जीता जागता उदहारण कल रात देखने को मिला कि सरेआम बीच बाजार कुछ गुंडे एक महिला को गाली गलोच करते रहे और उठा कर ले जाने की धमकी देते रहे महिला चिल्लाती रही, पुलिस सिर्फ देखती रही और लोग खड़े होकर तमाशबीन बने रहे।
घटना है कल रात मल्लातलाई चौराहे की जहां स्थित सनराइज बेकरी पर एक युवा पति पत्नी मोटर साइकल पर रुके युवक बेकरी में सामान खरीदने गया और उसके साथ करीब २५ वर्षीय युवती अपने बच्चे के साथ बाहर मोटर साइकिल पर खड़ी थी, तभी सज्जन नगर रोड से तेज गती में सफ़ेद एक मारुती जेन rj -२७- ६२३८ नंबर की गाड़ी युवती के पास से उसको अड़ाते हुए निकली जिस पर युवती ने देखकर चलाने को कहा तो कार में बैठे तीन युवक में से कार चलाने वाले युवक ने कार को रिवर्स लिया और युवती से गाली गलोच करने लगा। जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवक ने उसको धमकाते हुए कहा कि ” ज्यादा बोलेगी तो उठा कर ले जायेगे” तब तक आस पास लोग भी इकट्टा हो गए और युवती के पति भी बेकरी से बाहर अगया उसने जब विरोध किया तो उसको भी जान से मरने कि धमकी देते रहे। युवती अपने अपमान के बचाव में चिल्लाती रही लेकिन कोई भी युवती के पक्ष में आगे नहीं आया। यही नहीं मात्र १० मीटर की दुरी पर मल्लातलाई चौराहे पर दो महिला कांस्टेबल तैनात थी वह भी उस युवती को चिल्लाते हुए देखती रही।
इसी दौरान वहां चुनाव निगरानी दल की जीप पहुच गयी जिसमे दो पुलिस कास्टेबल और वीडियो ग्राफर बैठे हुए थे युवती ने उनको चिल्ला कर उन गुंडों को पकड़ने की गुहार भी लगायी । लेकिन जीप में बैठे पुलिस कर्मी एक दर्शक की तरह यह माजरा देखते रहे तब तक युवक कार लेकर ब्रह्मपोल की तरफ भाग गए और पुलिस की जीप में से कोई भी पुलिसकर्मी ना तो उतर कर युवती के पास आया ना ही उस गाडी का पीछा किया गया। इस सारे घटना क्रम में वहां इकठ्ठा हुई जनता सिर्फ एक तमाशबीन की तरह खड़ी रही।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवती का पति इस सारे घटना क्रम में समझाता रहा क्यों कि शायद वह जनता था कि कार में सवार तीनों युवक कोई गुंडा तत्व है और वह गुंडे उसको भी धमकाते रहे । प्रत्य्क्षदर्शी के अनुसार उन गुंडों को उस वक़्त ना तो किसी जनता ने रोका ना ही पुलिसकर्मी ने । ऐसे में शहर में एक महिला कितनी सुरक्षित है और अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है । यह जीता जगता उदहारण है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Rainbow Riches Free Spins Slot Kundgebung Kostenlos Spielen

ContentViel mehr Spiele, die Eltern zum besten geben beherrschenNachfolgende...

EGT Online game Seller: High-Quality Ports & Online casino games

Participants can expect the brand new launches you to...