चुनाव आयोग ने तैयार की एएसडी वोटर लिस्ट

Date:

voters-turnout-in-haryana-may-be-7580-per-cent-election-commission_040414064457
इन ११ दस्तावेज से भी कर सकते हैं मतदान
उदयपुर। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है या किसी वजह से डिलीट हो गया है तो टेंशन मत लीजिए। चुनाव आयोग ने पहली बार ‘एएसडी वोटर लिस्टÓ तैयार की है। इसमें ऐसे वोटर्स के नाम शामिल हैं, जिनका नाम तीन प्रमुख वजहों से मेन वोटर लिस्ट से डिलीट किया जा चुका है। मतदान वाले दिन एएसडी वोटर्स पोलिंग बूथ जाकर इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। लिस्ट में नाम दर्ज होने पर भी मतदान कर सकते हैं। नामों को डिलीट करने वजहों में पहली, वोटर की गैरमौजूदगी पर। दूसरा, वोटर या उसके परिवार का दूसरे पते पर शिफ्ट हो जाना। तीसरा, वोटर की डेथ होने पर। इन तीनों बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आयोग ने ‘एब्सेंट-शिफ्टेड-डेथÓ यानि एएसडी वोटर लिस्ट तैयार की है।
अगर एएसडी वोटर मतदान वाले दिन पोलिंग बूथ पर पहुंचता है, तो पोलिंग पार्टी पहले उस वोटर का नाम एएसडी वोटर लिस्ट में चेक करेंगी। फिर मौके पर ही संबंधित वोटर से ‘एएसडी फॉर्मÓ भी फिलअप करवाया जाएगा। एडीएम सिटी यासिन पठान ने बताया कि एएसडी वोटर्स को भी तीन कैटेगरी में डिवाइड किया गया है। पहला, ऐसे लोग जिनका घर सालों से उसी विधानसभा क्षेत्र में है, लेकिन वो कहीं बाहर नौकरी या बिजनेस कर रहे हैं। दूसरा, ऐसे वोटर जो खुद जिले में नहीं रहते, लेकिन उनका कोई न कोई फैमिली मेम्बर यहां रहता है। लास्ट कैटेगरी में ऐसे वोटर्स हैं, जिनका कोई भी परिजन यहां न रहता हो।
इन दस्तावेजों से कर सकते हैं वोट
अगर आप वोट करने से सिर्फ इसलिए परहेज कर रहे हैं कि आपके पास वोटिंग आईडी कार्ड नहीं है, तो आपके लिए यह जरूरी जानकारी है। वोटरों को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ ही 11 अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों को भी निर्वाचन आयोग ने मान्यता दी है। वोटिंग के लिए वोटर के पास मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए, लेकिन मतदाता किसी कारणवश अगर यह पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है, तो उसे वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज के रूप में मान्य 11 दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाना होगा।
ये दस्तावेज हैं
> पासपोर्ट
> ड्राइविंग लाइसेंस
> राज्य या केंद्र सरकार, पब्लिक सेक्टर कंपनियों के फोटो आईडी कार्ड
> बैकों या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक
> आयकर पहचान पत्र पैन कार्ड
> आधार कार्ड
> राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर एनपीआर
> मनरेगा जॉब कार्ड
> श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
> फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
> निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची

:वोटर्स की सहूलियत के लिए चुनाव आयोग ने यह विशेष व्यवस्था की है। एएसडी वोटर्स लिस्ट के जरिए वोटर्स को आसानी से पहचाना जा सकता है।।
-यासीन पठान, एडीएम सिटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Book from Ra Wonders Slot Opinion: Demo, Totally free Revolves, RTP

BlogsWe Fornitori Di Giochi Di Celebrity Local casinoRTP &...

Finest Totally free Revolves No-deposit Gambling enterprises within the Southern area Africa 2025

ArticlesType of Free Casino Spins Incentives📌 What are an...

Guide Of Ra Magic Slot Fool around with Bitcoin or Real money

All of our video game spends fixed multipliers based...

Jujutsu Unlimited Rules 50 free spins on book of ra deluxe June 2025

ArticlesWhat are 50 100 percent free revolves no-deposit incentives?...