राहुल को राखी नहीं बांध सकी सपना

Date:

IMG_0724
उदयपुर। उदयपुर में राहुल गांधी की सभा के दौरान युवाओं और महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया। सभा में शहरी और ग्रामीण महिलाओं की खासी भीड़ रही। महिलाओं की भीड़ में से एक महिला को राहुल गांधी से ऐसा लगाव हुआ कि वह राहुल गांधी को राखी बांधकर भाई बनाने की जिद्द कर बैठी, जिसको बाद में बड़ी मुश्किल से सुरक्षा कर्मियों ने समझाइश कर मनाया। सभा के दौरान जब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का भाषण चल रहा था, तब सबसे आगे बने महिलाओं के ब्लॉक में बैठी धानमंडी निवासी सपना उदासी ने अपने बैग से राखी निकालकर राहुल गांधी की तरफ हाथ बढ़ा दिया। उसको जैसे ही सुरक्षा कर्मियों और महिला पुलिसकर्मियों ने देखा, तो रोका लेकिन वह मंच पर जाकर राखी बांधने की जिद्द करने लगी। महिला पुलिस कर्मियों ने उसको समझाया कि ऐसा नहीं हो सकता। सुरक्षा घेरे को नहीं तोड़ा जा सकता, लेकिन वह अपनी जिद्द पर अड़ी रही और रोने लगी। बाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता आए और उसको स्थानीय नेताओं के ब्लॉक में लेकर गए, जहां स्थानीय महिला नेता भी बैठी हुई थी। उन्होंने भी उसको समझाया कि सुरक्षा के चलते ऐसा नहीं किया जा सकता, लेकिन वह नहीं मानी। आखिरकार कोई अनहोनी ना हो जाए या सुरक्षा व्यवस्था नहीं बिगड़े इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने उसके आसपास दो महिला पुलिसकर्मी को तैनात कर दिया, जो अंत तक खड़ी रही। जब राहुल गांधी सभा के बाद नीचे उतर कर हाथ मिलाने आए, तब भी महिला ने अपनी बात राहुल गांधी तक पहुंचाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

High-society Slot machine On the web RTP, Gioca gratis Microgaming Giochi di Casinò

ContentRates The online gameOnline slots RatingsExtra HasHigh-society RTP and...