ट्रैक्टर ने ली तीन की जान

Date:

ud3522-04-2014-02-06-99Nमावली तहसील के घासा थानान्तर्गत नूरड़ा पंचायत के पीपरोली गांव में सोमवार को एक बेकाबू ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल व राह चलते चार लोगों को कुचल दिया जिसमें से तीन की मौत हो गई। हादसा इतना भीषणा था कि दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक ने उदयपुर के एमबी. चिकित्सालय में दम तोड़ा। गंभीर रूप से घायल एक किशोर को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक है। हादसे के शिकार सभी लोग एक ही गांव के होने से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।

पुलिस ने बताया कि सुबह 11 बजे नूरड़ा निवासी गोपालसिंह (16) पुत्र रतनसिंह व लोकेशदास (19) पुत्र रमेशदास मोटरसाइकिल पर नूरड़ा से पीपरोली जा रहे थे। पीपरोली स्कूल के पास ही उनके आगे नूरड़ा निवासी अंकित (14) पुत्र रतनलाल मेहता व राहुल (14) पुत्र बाबूलाल मेहता पैदल जा रहे थे। तभी सामने से तेज गति से आए ट्रैक्टर ने चारों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर सभी को करीब 10 फीट तक घसीटता हुआ कांटे की बाड़ तोड़कर खेत में जा घुसा। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। खेत में काम कर रही महिला ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।

ट्रैक्टर को उठाकर निकाले शव व घायल

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीन किशोर व एक युवक ट्रैक्टर के पहिये तले दब गए। उन्हें निकालने के लिए ग्रामीणों ने पहले जेसीबी की व्यवस्था की। समय अधिक लगने पर सभी ने अपने स्तर पर ट्रैक्टर को उठाकर चारों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक गोपालसिंह व लोकेश ने दम तोड़ दिया। पूर्व सरपंच रतनसिंह ने 108 एम्बुलेंस को सूचना देकर घायल राहुल व अंकित को उदयपुर एमबी. चिकित्सालय भिजवाया जहां अंकित ने दम तोड़ दिया। सूचना पर घासा थानाधिकारी गोवर्घनसिंह भाटी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया। दो के शव परिजनों के सुपुर्द किए जबकि एक के पिता मुंबई में होने से उनके इंतजार मे अभी शव मुर्दाघर में रखा हुआ है।

तीसरे मृतक के परिजनों से छिपाई सूचना

हादसे में तीसरे मृतक अंकित अपने परिवार का इकलौता चिराग था। दो बहनो में सबसे छोटे अंकित की मौत के समाचार सुनते ही चंद परिजन एमबी. चिकित्सालय दौड़ पड़े। घर पर रहे अन्य परिजनों को देर रात तक किसी ने उसकी मौत की खबर नहीं दी। अंकित के पिता मुंबई में दुग्ध व्यवसायी हैं। उनके आने तक पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया है

राहुल की हालत नाजुक

हादसे में घायल राहुल की नाजुक हालत बनी हुई है। उसे यहां उदयपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। परिजनों उसकी सलामती की दुआएं कर रही है। मृतक गोपाल कक्षा 9, लोकेश व अंकित कक्षा 10 तथा घायल राहुल कक्षा 8 के
छात्र था।

रूदन, कंदन व चीत्कार
रूदन, कंदन व चीत्कार और ढाढंस बंधाते सैकड़ों लोग….कुछ यहीं माहौल था सोमवार को घासा के नूरड़ा व पीपरोली गांव का। दोनों ही गांव के तीन जनों की एक साथ मौत ने सभी को गमगीन दिया। दोपहरबाद गोपालसिंह व लोकेशदास के शव उनके घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजनों का विलाप “म्हारो सब कुछ लूटी ग्यो, घणो दुख देखीने मोटा कर्या, हे मारा लाल….थारे वणा मा अबै कितर जीवेगा” वहां मौजूद हर व्यक्ति का सीना चाक कर रहा था। शाम को जब दोनो मृतकों के शव उनके घर के आंगन से उठे तो परिजनों की हालत खराब हो गई। मृतक गोपालसिंह व लोकेशदास की अर्थी को कांधा देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ दोनों अर्थियों को पूरे गांव से श्मसान घाट लेकर पहुंची वहां पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ तीन की मौत पर दोनों ही गांव में चूल्हा भी नहीं जला।

– See more at: http://www.patrika.com/news/three-people-killed-in-accident/1002550#sthash.8hT1vMq5.dpuf

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find an ideal match for per night of fun and romance

Find an ideal match for per night of fun...

Ready to locate your perfect fuck buddy near you?

Ready to locate your perfect fuck buddy near you?Looking...

Free Spins uden indbetaling tilslutte danske casinoer se dem alle her

Spids man bagefter et tilslutte casino, heri tilbyder free...

På casino medmindre hvis Rofus Idræt hvis ikke om rofus2025

I dette tilfældighed æggeskal man også repræsenter at 'give...