दिनेश एमएन की जमानत

Date:

10003889_607610322663292_7707653898702360254_n
सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में सात साल से बंद थे, दस दिन में एक बार सीबीआई कोर्ट में देनी होगी हाजिरी, दो और साथी आईपीएस की भी जमानत
उदयपुर। मुंबई की सीबीआई कोर्ट ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में निलंबित आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन और गुजरात के दो आईपीएस अधिकारियों की जमानत अर्जी आज मंजूर कर ली है। इनमें अभय चूड़ासमा और एमएल परमार शामिल है। कोर्ट ने जमानत अवधि के दौरान दस दिन में एक बार, यानी महीने में तीन बार कोर्ट में स्वयं हाजरी देने का आदेश भी दिया है। इससे पूर्व इस मामले में गुजरात के आईपीएस राजकुमार पांडियन की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने पांडियन की जमानत सात साल में इस केस की ट्रायल तक शुरू नहीं होने के आधार पर स्वीकृत की थी। इसको आधार मानते हुए दिनेश एमएन सहित तीन आईपीएस अधिकारियों की जमानत मुंबई की सीबीआई कोर्ट ने मंजूर की है।
उल्लेखनीय है सोहराबुद्दीन शेख का २००५ में अहमदाबाद क्षेत्र में फर्जी एनकाउंटर किया गया था। उसके साथ उसकी पत्नी कौसर बी भी थी, जिसकी भी हत्या कर दी गई। सोहराबुद्दीन, कौसर बी और तुलसी प्रजापति को पुलिस ने सांगली स्टेशन से गिरफ्तार किया था,
तब य लोग वीडिया कोच में सवार थे। बाद में तीनों को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया गया। गुजरात पुलिस ने उदयपुर पुलिस को सूचना दी। सोहराब और तुलसी यहां पर हमीद लाला केस में वांटेड थे। बाद में एक फर्जी कहानी रचकर सोहराब का अहमदाबाद में एनकाउंटर कर दिया गया। इसी दौरान कौसर बी की भी नृशंस हत्या कर दी गई। इस फर्जी एनकाउंटर के बाद तुलसी को भीलवाड़ा से गिरफ्तार करने की झूठी कहानी बनाई गई। तुलसी की गिरफ्तारी के एक साल बाद उसकी भी फर्जी मुठभेड़ में गुजरात के साबरकांठा में हत्या कर दी गई। तुलसी की गिरफ्तारी में तत्कालीन डिप्टी सुधीर जोशी, सीआई रणविजयसिंह और भंवरसिंह हाड़ा शामिल थे। ये लोग बाद में एक सीनियर आईपीएस को बचाने के लिए सरकारी गवाह बन गए और दिनेश एमएन के खिलाफ ही गवाही दे दी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व दिनेश एमएन की एक बार पहले भी जमानत हो चुकी है, तब वे साबरमती जेल में थे।
जेल में है उदयपुर के तीन अधिकारी: दिनेश एमएन के साथ तत्कालीन सीआई अब्दुल रहमान, सब इंस्पेक्टर श्यामसिंह और हिमांशुसिंह मुंबई की जेल में अभी भी बंद है। एमएन की जमानत होने के बाद अब इनको भी जमानत का रास्ता साफ होता दिखाई पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

85+ Casino blik Recenzja atrakcyjnych tematów do dysputy o angażu online

Tekst uwydatniony wydaje się licznymi fotografiami oraz mapami. Pewien...

ウェブ上のIGTスロットをお楽しみください

投稿静かな映画ビデオゲームの発言非常識なオオカミ驚くべき色とあなたは古いエジプトの初めに顔料をするかもしれません地元のカジノからCleopatra 2を再生するリアルディールのお金: その結果、50回目の無料プリントフォーカスでなんと50の瞬間があるため、新鮮な乗数が増加する可能性があります。この能力には約50、10万倍の実用的な賭けがあります。 AプレーヤーがCleopatra DOSオンラインポジション100%無料でプレイすることを選択したとき。オンラインゲームバージョンは、取得または登録の代わりにデモオプションに関するエンターテイメント用になる傾向があるため、新しい選択を預金するのに役立つ要求は常にゼロです。これは、オンラインでギャンブルに参加している初心者の専門家のために、実際にカスタムに使用されます。 静かな映画ビデオゲームの発言 それはすべてのビデオクリップポートよりも優先され、ベラージオ、MGM巨大、真新しいベネチアン、そしてあなたがシーザーズ城などのすべての大きなカジノに出演するでしょう。ベガス内で最も高い制限ギャンブルを所有するための情報に基づいたギャンブル施設は、シーザーズ城と見なすことができます。たとえば、他のほとんどのギャンブル企業など、あなたとは対照的に、彼らは本当に2つの制限室を提供しています。 Cent-Slot-Computers.comの間に、IGTから無料のCleopatraスロットと他のすべての信じられないほどのLas Vegasビデオゲームをギャンブルする可能性があります。 非常識なオオカミ 通常のゲームプレイでは、新鮮なスプレッドシンボルは、新しいリールにいくつかの標識が表示される場合に、2倍の賃金賭けを支援します。 Cleopatra IIは、...