आईपीएल 7- चेन्नई- केकेआर के बीच मैच शुरू होने में बारिश बनी बाधा

Date:

k 265401-05-2014-09-13-99Wइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत आज जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइड्र्स के बीच होने वाले मैच में चेन्नई ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है ।

रांची में बारीश होने के कारण मैच शुरू होने में देरी हो सकती है ।

अब तक दोनों टीमों ने आईपीएल-7 में पांच-पांच मैच खेले हैं, जिसमें सुपर किंग्स को चार में जीत मिली है, जबकि नाइट राइड्र्स सिर्फ दो मैच जीत सका है।
नाइट राइड्र्स अब तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करने में असफल रही है। दूसरी ओर, दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ एक मैच में असफलता मिली है। राजस्थान रॉयल्स के हाथों पिछले मैच में सुपर ओवर तक मैच खिंचने के बाद मिली हार नाइट राइड्र्स के लिए दु:स्वप्न सरीखा साबित हुआ।

दोनों टीमों की बल्लेबाजी काफी गहरी है, तथा शुरूआती दो-तीन विकेट गिरने के बावजूद दोनों ही टीमों में ऎसे बल्लेबाज हैं जो टीम को संभाल सकें। हालांकि नाइट राइड्र्स की बल्लेबाजी में निरंतरता का अभाव रहा है, जबकि सुपर किंग्स की बल्लेबाजी बेहद लय में दिख रही है।

सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ड्वायन स्मिथ अब तक तीन अर्धशतक लगाकर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि दो अर्धशतक लगाने वाले ब्रेंडन मैक्लम तीसरे पायदान पर हैं।

सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। मोहित शर्मा सुपर किंग्स के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। रविचंद्रन अश्विन ने अपेक्षानुरूप कसी हुई गेंदबाजी की है, वहीं युवा ईश्वर पांडेय विकेट भले अधिक न झटक सके हों, पर अपनी अनुशासित गेंदबाजी से उन्होंने बेहद प्रभावित किया है। ईश्वर पांडेय ने चार मैचों में 5.86 की इकॉनमी से सिर्फ 88 रन दिए हैं। सुपर किंग्स में स्मिथ और रविंद्र जडेजा जैसे हरफनमौला खिलाड़ी उसे टी-20 की परफेक्ट टीम बनाते हैं। बेन हिल्फेनहास ने भी अच्छी वापसी की है।

दूसरी ओर, नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी लाइन अप में गौतम गम्भीर, जैक्स कैलिस, रोबिन उथप्पा और यूसुफ पठान जैसे कई बड़े नाम तो शामिल हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक प्रभावहीन ही रहा है। कैलिस ही कुछ मौकों पर अपने प्रतिष्ठानुरूप योगदान दे पाए हैं। शुरूआती चार मैचों में लगातार असफल रहने के बाद कप्तान गम्भीर का पिछले मैच में बल्ले से वापसी टीम के लिए ढाढस देने वाला तो होगा, पर टीम का ढुलमुल रवैया नाइट राइड्र्स की सबसे बड़ी समस्या है।

नाइट राइडर्स को अब तक मिली दो जीतों में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मिली जीत को किसी करिश्मे की संज्ञा दी जा सकती है, जो क्रिस लिन ने अब्राहम डिविलियर्स का कैच थामकर दिखाया। लेकिन ऎसा करिश्मा बहुत कम मैचों में देखने को मिलता है। वहीं रॉयल्स के खिलाफ उसे दुर्भाग्यशाली कह सकते हैं।

गेंदबाजी में हालांकि कुल मिलाकर नाइट राइड्र्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है। नौ विकेट के साथ पर्पल कैप धारी सुनील नरेन नाइट राइडर्स के अब तक के सबसे सफल गेंदबाज हैं। पियूष चावला खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। पिछले मैच में वापसी करने वाले शाकिब अल हसन ने हरफनमौला प्रदर्शन कर टीम में अपना स्थान मजबूत किया है, जबकि पहली बार टीम में बुलाए गए मानविंदर सिंह बिसला मौका भुनाने में असफल रहे।

आईपीएल-5 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज मोर्ने मोर्कल अब तक अपने उस प्रदर्शन को दोहरा तो नहीं पाए हैं, पर एक सधे हुए गेंदबाज के रूप में वह नाइट राइडर्स की गेंदबाजी की रीढ़ बने हुए हैं। टी-20 के कुछ विशेषज्ञ गेंदबाजों में मोर्कल प्रतिष्ठित हो चुके हैं। नाइट राइड्र्स में कैलिस और हसन को बेहतरीन हरफनमौला खिलाडियों के तौर पर देखा जा सकता है।

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 13 मैच हुए हैं, जिनमें सुपर किंग्स ने आठ मैच जीते हैं, जबकि नाइट राइड्र्स को चार में जीत मिली है। एक मैच रद्द हो गया था।

टीमें :

कोलकाता नाइट राइड्र्स : गौतम गम्भीर (कप्तान), जैक्स कैलिस, मनीष पांडेय, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, पियूष चावला, सुनील नरेन, उमेश यादव, मोर्ने मोर्केल, शाकिब अल हसन, विनय कुमार।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, सुरेश रैना, फाफ डू प्लेसिस, रविंद्र जडेजा, मिथुन मन्हास, रविचंद्रन अश्विन, बेन हिल्फेनहास, ईश्वर पांडेय, मोहित शर्मा।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Neden Showbet Casino? Katılımcıların bu websitesini öncelik vermelerini temin eden emsalsiz avantajlar

Neden Showbet Casino? Katılımcıların bu websitesini öncelik vermelerini temin...

Секреты успеха в спорте: Путь к физическому совершенству

Секреты успеха в спорте: Путь к физическому совершенству Психологическая подготовка...

Bahsegel giriş

Bahsegel giriş Bahsegel platformu, ...

Login

Win Diggers Casino has actually simply presented a boosted...