उदयपुर, अर्बुदा कला मन्दिर संगीत संस्थान में रविवार को प्रात: ११ से १२ बजे तक फिल्म जगत के सुप्रसिद्घ संगीतकार नौशाद साहब की पुण्यतिथि विविध आयोजनों के साथ मनाई गई। उनका निधन ५ मई २००६ को हुआ था। अर्बुदा कला मन्दिर संगीत संस्थान में सुर-साज-संसार कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संस्थान की कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर हारमोनियम विशय पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसे सुप्रसिद्घ वयोवृद्घ हारमोनियम वादक रहमान खान साहब ने संबोधित किया। उन्होनें कार्यशाला में संगीत विद्यार्थियों को वादन की उच्चतम तकनीक से अवगत कराया। लम्बे समय तक अभ्यास की आवश्यकता बताई। उन्होने राग यमन एवं मधुवन्ती प्रस्तुत की। तत्पश्चात उनको संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल एवं संगीत विद्यार्थियों ने नकद राशि देकर सम्मान किया।

Previous articleमुल्तानी समाज के सामूहिक विवाह में २५ जोडों का हुआ निकाह
Next articleझील हितैषी नागरिक मंच ने नई पुलिया पर किया श्रमदान
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here