जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा

Date:

मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा से गुजरना होगा, पासधारी ही कर सकेंगे प्रवेश
IMG_1080

IMG_1079
उदयपुर। लोकसभा आमचुनाव के तहत उदयपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना का कार्य राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में 16 मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। ताजा परिणामों एवं रूझानों की जानकारी देने के लिए मतगणना स्थल एवं सूचना केंद्र में व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष पेडणेकर ने बुधवार को मीरा कन्या महाविद्यालय में मतगणना की तैयारियों का पूर्ण जायजा लिया। उन्होंने मतगणना स्थल के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारियों को मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए अलग-अलग टेबलों पर राउंडवार होगी। खेरवाड़ा विधानसभा के लिए अधिकतम 14 टेबल लगाए गए है, जबकि सलूंबर क्षेत्र की मतगणना 17 राउंड में पूरी होगी। उदयपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना अलग-अलग कक्षों में होगी। गोगुंदा एवं झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 12 टेबल्स पर 22 राउंड में पूर्ण होगी, जबकि खेरवाड़ा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल्स लगाए गए है, यहां मतगणना का कार्य 21 राउंड में पूर्ण होगा। इसी तरह से उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए 12 टेबल्स पर 21 राउंड, उदयपुर क्षेत्र के लिए 12 टेबल्स पर 20 राउंड, सलूंबर क्षेत्र के लिए 10 टेबल्स पर 27 राउंड, धरियावद क्षेत्र के लिए 10 टेबल्स पर 26 राउंड तथा आसपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 टेबल्स लगाए गए है, यहां 25 राउंड में मतगणना का कार्य पूर्ण होगा।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों, अन्य व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष पास जारी किए गए हैं।
मतगणना स्थल पर केवल पासधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। सभी पासधारियों को मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा, उन्हें जारी सुरक्षा प्रवेश पत्र आवश्यक रूप से प्रदर्शित करना होगा। इस दौरान मोबाइल फोन, बीड़ी, गुटखा, माचिस आदि मतगणना स्थल पर ले जाना पूर्णतया वर्जित रहेगा।
ताजा परिणामों की जानकारी दी जाएगी
मतगणना स्थल मीरा कन्या महाविद्यालय में 16 मई को होने वाली मतगणना के ताजा रूझानों एवं परिणामों की जानकारी भी माइक एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए मतगणना स्थल के मीडिया कक्ष से माइक के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा। सूचना केंद्र में भी माइक के माध्यम से रूझानों एवं परिणामों की जानकारी राउंडवार दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा भी राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ताजा परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे।
कड़ी चौकसी में ईवीएम
मीरा कन्या महाविद्यालय में सभी ईवीएम क्षेत्रवार अलग-अलग कमरों में 24 घंटे के सशस्त्र बलों के तीहरे सुरक्षा पहरें में सुरक्षित रखी गई हैं।
प्रवेश व्यवस्था
राजकीय मीरां कन्या महाविद्यालय के सामने मुख्य मार्ग, हनुमान मंदिर, पंचवटी तिराहा आदि क्षेत्र आवागमन के लिए निषिद्ध रहेगा। मतगणना में लगे गणना सुपवाइजर, गणना सहायक एवं अतिरिक्त स्टॉफ, अन्य व्यवस्थाओं में लगे अधिकारी/कर्मचारी, निर्वाचन लडऩे वाले उम्मीद्वार एवं उनके द्वारा नियुक्त निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता रेजीडेंसी स्कूल मार्ग से प्रवेश कर सकेंगे।
पर्यवेक्षक एवं मीडिया कक्ष भी स्थापित
मतगणना स्थल पर पर्यवेक्षक कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, विभिन्न व्यवस्थाओं, लेखा भुगतान तथा मीडिया के लिए भी अलग से कक्ष स्थापित किया जाएगा। पर्यवेक्षक कक्ष प्रथम तल पर कमरा संख्या 101 में निर्धारित किया गया है, जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी का कक्ष कमरा संख्या 107 रहेगा। भूतल पर कमरा संख्या चार में नियंत्रण कक्ष एवं मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया कक्ष भूतल पर कमरा संख्या 29 व 30 में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Лучшие онлайн казино с крупными выигрышами в 2025 году

Лучшие онлайн казино для крупных выигрышей в 2025 годуОнлайн...

Лучшие Android Платформы Для Пользователей В 2025 Году

Лучшие Android платформы для пользователей в 2025 годуВ 2025...

Obtain to have Android & apple’s ios Play When, Anywhere

For years and years, containers, mats, and you will...

საუკეთესო რეალური შემოსავლის მქონე ვებ-კაზინოები პროფესიონალებისთვის 2025 წელს

თვითნებური დამატებითი ფუნქციები მხარს უჭერს ახალ გეიმპლეის და თქვენ...