हड़ताल पर उतरे रेंजिडेंट और नर्सिंगकर्मी

Date:

IMG_0111

महिला की मौत के बाद रेजिडेंट और परिजन भीड़े
उदयपुर। महाराणा भूपाल अस्पताल में आज सुबह महिला की मौत के बाद भड़के परिजनों की रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों से धक्का-मुक्की हो गई। इसके विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम का बहिष्कार कर हड़ताल कर दी है। इनके साथ ही नर्सिंग कर्मियों ने भी दिन में तीन घंटे तक काम का बहिष्कार कर विरोध जताया। उधर, मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हाथीपोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, वहीं रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी मृतका के परिजनों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार अम्बावगढ़ कच्ची बस्ती निवासी रेशमा को उसके परिजन रात को करीब 1.30 बजे गंभीर अवस्था में एमबी हॉस्पीटल लेकर आए थे, जहां उसको मेडिकल वार्ड नंबर छह में भर्ती कराया गया। तड़के तीन बजे महिला की हालत गंभीर होती चली गई। उसको सीनियर डॉक्टर ने भी आकर देखा, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। तड़के चार बजे महिला की मौत हो गई। इस वक्त ड्यूटी पर तैनात महिला रेजिडेंड डॉक्टर डॉ. श्रुति अग्रवाल थी। मौत की खबर सुनकर महिला के परिजनों ने डॉ. अग्रवाल और महिला नर्सिंग कर्मियों से इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए धक्का-मुक्की की। बाद में मौके पर पहुंचे अन्य रेजिडेंट डॉक्टरों ने हंगामा करते हुए परिजनों को बाहर निकाल दिया तथा अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था और धक्का-मुक्की करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार कर दिया। इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से हाथीपोल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। रेजिडेंट की तरफ से दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है तथा मृतका के परिजनों की तरफ से डॉ. निशांत, डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. नीलेश तथा एक नर्सिंग स्टॉफ सहित 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
IMG_0119

नर्सिंग कर्मी भी हड़ताल पर : आज सुबह हुई धक्का-मुक्की की घटना को लेकर नर्सिंग कर्मी भी हड़ताल पर उतर आए हैं। उन्होंने दिन में 11 से एक बजे तक काम का बहिष्कार कर कल रात हुई घटना का विरोध जताया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
वर्जन…
आज सुबह महिला रेजिडेंट डॉक्टर से मरीज के परिजनों द्वारा धक्का-मुक्की व मारपीट करने की घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल की घोषणा की है और अस्पताल में सुरक्षा और आरोपियों को गिरफ्तार करने के मांग की है।
-डॉ. नरेंद्र, अध्यक्ष, रेजिडेंड डॉक्टर एशोसिएशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Gamble Better Video poker Online games for real Cash in 2025

BlogsCryptocurrencies: The continuing future of Online gambling?Greatest Casinos To...

Attraction Casinospiel kostenlos vortragen, Echtgeld Super Nudge 6000 Slot NetEnt Slot Spiele

ContentSuper Nudge 6000 Slot - Book Of gold tiger...

Real cash Texas hold em On the internet for United states Professionals inside 2025

BlogsGamble Poker On the internet for real Currency –...