रिश्वतखोर डिप्टी रजिस्ट्रार के घर की आज होगी तलाशी

Date:

accused1

डिप्टी रजिस्ट्रार के परिजन, न्यायालय में आज किया जाएगा पेश
उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा उदयपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के उप रजिस्ट्रार को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। ब्यूरो ने उसे कल दोपहर बाद दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। डिप्टी रजिस्ट्रार की गिरफ्तारी के बाद से उसके परिजन गायब हो गए हैं। ब्यूरो द्वारा आज उसके मकान की तलाशी ली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी ने बताया कि उदयपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक के पद से अलका (परिवर्तित नाम) 31 मई, 2012 को सेवानिवृत हुई थी। कार्यकाल के दौरान लोन स्वीकृति में हुई कुछ गड़बड़ी के कारण इनके खिलाÈ विभागीय जांच चल रही थी। इसी कारण बैंक की ओर से ग्रेच्यूटी के 10 लाख रुपए और अवकाश नकदीकरण के 3.50 लाख रुपए रोके हुए थे। लगातार बैंक के चक्कर काटने के कारण 28 नवंबर 2013 को उसकी ग्रेच्यूटी के 10 लाख रुपए उसे मिल गए, लेकिन साढ़े तीन लाख रुपए नहीं मिले, जिसके लिए सेवानिवृत शाखा प्रबंधक की ओर से चेयरमैन उदयपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय को अपील की थी। इसकी जांच के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार नागौर हाल गोकुल विलेज सेक्टर नौ निवासी जयदेवसिंह पुत्र अर्जुनसिंह देवल को अधिशाषी अधिकारी नियुक्त किया था। सेवानिवृत शाखा प्रबंधक सोमवार को बैंक के कार्यालय में गई थी, जहां पर जयदेवसिंह ने उसे बुलाया। बातचीत के दौरान ही जयदेवसिंह ने उसे धमकाया और कहा कि उसे नियमों की जानकारी नहीं है। ऐसे में उसकी अपील खारिज हो सकती है। अलका की ओर से इसका उपाय पूछे जाने पर जयदेवसिंह ने आश्वासन दिया कि वह उसके पक्ष में निर्णय करवा सकता है। इसके एवज में आरोपी जयदेवसिंह ने 25 हजार रूपए मांगे। बातचीत के दौरान आरोपी पहले 20 पर आया और बाद में 15 हजार रुपए पर मान गया। सेवानिवृत शाखा प्रबंधक नेे रिश्वत मांगे जाने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी अधीक्षक बृजेश सोनी से संपर्क किया। ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन करवाया और ट्रेप आयोजन किया। मंगलवार सुबह आरोपी जयदेवसिंह ने महिला को Èोनकर कहा कि वह दोपहर को तीन बजे तक बैंक में रहता है और वह आकर पैसे दे सकती है। दोपहर को पुन: Èोन कर इस महिला को समोर बाग बुलाया, जहां पर ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया। इसके बाद आरोपी डिप्टी रजिस्ट्रार ने उसे Èोन कर गार्डन होटल के बाहर बुलाया, जहां पर आरोपी ने इस महिला से 10 हजार रुपए ले लिए। पांच हजार रुपए बाद में देने की बात हुई। इसी दौरान ब्यूरो ने डिप्टी रजिस्ट्रार को गिरफ्तार कर लिया। आज उसे न्यायालय में पेश करने के साथ ही ब्यूरो द्वारा उसके घर की तलाशी ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Sir Winsalot Position: Resources, win money online slots 100 percent free Revolves and a lot more

ArticlesSelect the Correct Local casino to play Sir Winsalot...

Online poker Sites Professional Ratings to have July 2025

BlogsBetMGM Web based poker PACan be All of us...

Winnings Real cash casino jimi hendrix online slot Internet casino 100percent free No-deposit Bonus You

ArticlesAn educated Casinos on the internet for new York...

Piggy Prizes Wand of Wealth Position: Wield Their Rod to help you Sizzling Hot Deluxe online slot Victory

Articles100 percent free Video game - Sizzling Hot Deluxe...