किया भूले- बिसरे इंस्ट्रूमेंट्स प्ले करने वालों का सम्मान

OPTION 2कल शाम शहर के लेक सिटी मॉल में सुरों का ऐसा समा बंधा कि वहां मौजूद सभी
लोग दंग रह गए। सारंगी , रावणहत्था , चंग ढोल जैसे दुर्लभ म्यूजिकल
इंस्ट्रूमेंट्स शहर के लोगों ने पहली बार देखे और सुने थे। इनसे जब धुन
निकली तो जो जहां था वहीं खड़ा रहा। ये मौका था वर्ल्ड म्यूजिक डे पर
94.3 माय एफएम के खास कार्यक्रम मिले सुर मेरा तुम्हारा के समापन का। शाम
4 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में मीरा कला मंदिर में म्यूजिक की शहर की जानी
मानी हस्ती फ़ैयाज़ सर ने ऐसे लोगों का सम्मान किया जिन्होंने दुर्लभ
म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स को अभी तक न सिर्फ सहेजकर रखा है बल्कि उनके
बारे में लोगों को शिक्षा भी दे रहे हैं। शहर के सारंगी प्लेयर भगीरथ ,
चंग बजाने वाले कमल नाहटा , रावणहत्था प्लेयर दीपक कुमार का सम्मान किया
गया। इसके अलावा सैकड़ो लोगों ने ऑर्केस्ट्रा की धुन पर किशोर कुमार से
लेकर अरिजीत सिंह तक के गाने गाए। कार्यक्रम तब और रूमानी हो गया जब शाम
४- से 5 बजे के बीच लाईव इंस्ट्रूमेंट्ल म्यूजिक प्ले किया गया। माय एफएम
के आरजे जीत और शोनाली लगातार लोगों का हौंसला बढ़ा रहे थे। करीब 4 घंटे
चले इस कार्यक्रम ने कल की शाम लेकसिटी उदयपुर के लोगों के लिए यादगार
बना दी और लोग सुहानी यादें लेकर लेक सिटी मॉल से बाहर निकले। इस से पहले
कार्यक्रम की शुरआत जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता ने , आर .के.व्यास
टेक्नो NJR इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के डाइरेक्टर और यही की चेयरपर्सन
मीरा राणावत ने दीप प्रज्वलन के साथ शुरुआत की इस अवसर पर माय एफएम के
स्टेशन हेड जावेद आलम सिद्दीकी ने सभी का आभार जताते हुए वादा किया की
माय फेम हमेशा आपकी जिंदगी में कुछ नयापन लाता रहेगा ताकि आप भी दिल से
जी सकें।

इस बीच RJ जीत ने भी सुरों के माहोल को अपनी होस्टिंग से चार चाँद लगा दीये
माहोल और जोशीला हो गया जब उन्होंने भी – चाँद सिफारिश , जानू मेरी
जान , तुम ही हो सांग गाके माहोल को रोमांटिक कर दिया

Previous articleबाबेल प्रकरण में जैन समाज क्यो मौन?
Next article‘‘मुस्लिम परिचय सम्मेलन सम्पन्न,एक दूसरे की मुलाकात से ही बनते है रिश्ते ’
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here