छात्र हितों की अनदेखी करते हुए संगठनों का कॉलेज बंद

Date:

IMG-20140801-WA0038

उदयपुर। छात्र संघ चुनाव नजदीक आते ही विभिन्न छात्र संगठनों के छात्र नेता अपना वर्चस्व बनाने में एक ही मुद्दे को लपकने में लगे हुए है, और छात्र हितों की अनदेखी करते हुए आये दिन कॉलेज बंद करवाने में लगे हुए है । यही नहीं अपनी मतभेदों और चुनावी राजनीति के चलते कॉलेजों में आपस में भीड़ रहे है। शुक्रवार को भी कॉमर्स कॉलेज में दो छात्र गुट भीड़ गए बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा ।

IMG-20140801-WA0004

गेस्ट फेकल्टी की भर्ती के मामले में कॉलेजों में बंद को लेकर आज कॉमर्स कॉलेज में दो गुट आपस में भीड़ गए | एबीवीपी के छात्र नेता देवेन्द्र सिंह पंकज बोराणा आदि अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार विरोध स्वरुप आर्स कॉलेज, मीरा गर्ल्स कॉलेज बंद करवाने के बाद कॉमर्स कॉलेज पहुंचे जहाँ पहले से मौजूद छात्र नेता हिमांशु चौधरी व् उनके समर्थकों ने विरोध करते हुए कॉलेज बंद करने से मना कर दिया कि यह समस्या एमपीयुटी में अधिक है अतः वहां पर ही आंदोलन किया जाए जबकि यहाँ पर गेस्ट फेकल्टी की वजह से पढ़ाई में रुकावट नहीं है कक्षाएं नियमित रूप से चल रही है । एबीवीपी के पंकज बोराणा व् देवेन्द्र सिंह कॉलेज बंद करवाने को लेकर अड़ गए और कक्षाओं से छात्रों को बाहर निकालते हुए कॉलेज का गेट बंद कर दिया । बाद में हिमांशु चौधरी के विरोध के चलते दोनों गुट आमने सामने हो गये और छात्र नेता हिमांशु चौधरी और सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष पंकज बोराणा हाथापाई तक होगयी गयी, बाद में पुलिस ने बीच बचाव करते हुए छात्रों को तितर बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया । बाद में एबीवीपी के छात्रों ने बाद में यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के बाहर सभा की और प्रदर्शन किया तथा मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया ।
इससे पहले एब्बवीपी ने सुखाड़िया यूनिवर्सिटी और एमपीयूटी से सम्बंधित सभी कॉलेजों को बंद करवा कर छात्रों से कक्षाओं से बाहर निकाला एबीवीपी के विश्व विद्यालय इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने मिल कर गेस्ट फेकल्टी की भर्ती के मामले में विरोध स्वरुप सुखाड़िया विश्व विद्यालय के आर्स कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज , साइंस कॉलेज , मीरा गर्ल्स कॉलेज विधि महाविद्यालय, तथा एम पी यु टी के के भी सभी कॉलेज बंद करवाये बाद में सुखाड़िया विश्व विद्यालय के प्रशासनिक भवन पर प्रदर्शन कर मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया । देवेन्द्र सिंह ने बताया की एबीवीपी जनप्रतिनिधियों से से मिल कर शिक्षा मंत्री और मुख्य मंत्री से मुलाक़ात करेंगे और समस्या से अवगत करवायेगें ।

IMG-20140801-WA0011

गौरतलब है की गेस्ट फेकल्टी की भर्ती को लेकर पिछले कई दिनों से छात्र संगठन अपना अपना राग अलापते हुए अपना चुनावी मुद्दा बनाने पैट तुले हुए है और इस को लेकर आये दिन धरने प्रदर्शन से कॉलेज बंद करवाने तक का आंदोलन किया जारहा है । गेस्ट फेकल्टी की भर्ती को लेकर एबीवीपी , एनएसयूआई और छात्र संघर्ष समिति के छात्र नेता अपने अपने गुटों के साथ आंदोलन चला रहे है। इस मामले में सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है की वह सरकार से बात कर इस मामले में सकारात्मक कदम उठाएगा। इधर आंदोलन में कॉलेज बंद और कॉलेजों में माहोल खराब करने पर कई कई सीनियर छात्रों ने भी आलोचना की है उनका कहना है, कि विरोध के रूप में कॉलेज बंद नहीं होना चाहिए इससे छात्रों की पढ़ाई का नुकसान होता है | छात्र नेता अपने हितों के चलते रोज रोज कॉलेज बंद करवाने आजाते है |

इनका कहना ……

विरोध में धरना प्रदर्शन हो वीसी से बात चित हो ये सही है | लेकिन रोज रोज कॉलेज बंद नहीं होना चाहिए | विरोध इस तरह हो की पढने वाले छात्रों का नुकसान नहीं हो . अमित पालीवाल छात्र संघ अध्यक्ष सुखाड़िया यूनिवर्सिटी
सभी कॉलेजों में गेस्ट फेकल्टी को लेकर पढ़ाई प्रभावित नहीं हो रही यह मुख्य समस्या एमपीयूटी की है । ऐसे में आंदोलन सही है लेकिन कॉलेज बंद करवा कर छात्रों की पढ़ाई प्रभावित करना गलत है । हिमांशु चौधरी , छात्र नेता

गेस्ट फेकल्टी के विरोध में एनएस यु आई भी है, लेकिन इस तरह रोज रोज कॉलेज बंद करवाना गलत है इन इस यु आई इसके खिलाफ है | इससे नए आये छात्रों की पढ़ाई खराब हो रही है | दीपक मेवाड़ा , जिला अध्यक्ष एनएसयूआई

गेस्ट फेकल्टी के विरोध में शांति पूर्ण तरीके से विरोध होना चाहिए जिससे कि छात्रों की पढाई का नुकसान नहीं हो | लेकिन कुछ छात्र संगठन अपने हितों के चलते कॉलेज बंद करवा रहे है जो गलत है | महेंद्र पारीक , प्रवक्ता एनएसयूआई |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Hercules Position 2 hundred Totally slot monopoly free Revolves No-deposit Win Real cash

Certain 100 percent free revolves incentives try video game-particular,...

fifty free spins on Centurion Free Revolves No-deposit Put Expected Better Casino Sites within the 2025

ContentNo deposit Bonus: free spins on CenturionManage earnings of...

Finest Progressive Jackpot Slots All of us in the 2025

ArticlesNecessary Online casinos The real deal Currency HarborsReal money...

Experience the Thrill away from Online casino from the Twist Casino

PostsFanDuel Local casino promo password: Get five hundred bonus...