नर्सिंग छात्रों का अनशन जारी

Date:

IMG_0542उदयपुर | आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अधीन बीएससी नर्सिंग कॉलेज को राजकीय कोष में लेने की मांग को लेकर सोमवार से अनशन पर बैठे चार छात्रों को प्रशासन ने हालत नाजुक होने पर भर्ती करवाने के बाद धरना स्थल पर दूसरे चार छात्र गुरूवार को आमरण अनशन पर बैठ गए | उधर नर्सिंग छात्रों के समर्थन अजमेर नर्सिंग मेडिलकल कॉलेज के छात्रों ने भी हड़ताल की घोषणा करदी व् अन्य संगठन भी समर्थन में आगये जिन्होंने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया |
पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे बीएससी नर्सिंग छात्रों की बुधवार शाम हालत नाजुक होने से प्रशासन ने उन्हें जबरदस्ती धरना स्थल से उठा कर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और इलाज शुरू किया | आज धरना स्थल पर दूसरे चार अन्य छात्र कृतिक, राहुल, लोकेश और रत्नेश अनशन पर बैठ गए | नर्सिंग छात्रों यूनियन के सुरेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि कल अनशन पर बैठे चार छात्रों को जबरदस्ती भर्ती कराया जबकि छात्रों ने भर्ती होने से इंकार कर दिया था | अस्पताल प्रशासन ने बाकी मांगे मान कर उन्हें पूरा करने का वादा किया है, लेकिन जो मुख्य मांग नर्सिंग कॉलेज को राजकीय कोष में लेने की है उसपर कोई वार्ता नहीं हुई ना ही किसी उच्च अधिकारी से कोई आश्वासन मिला है | इधर छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद अर्जुन मीणा से मिला और उन्हें मामले में हस्तक्षेप करने को कहा मीणा ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वे इस सन्दर्भ में जिला कलेक्टर से बात करेगें | आज दिन में नर्सिंग छात्रों के समर्थन में प्राइवेट नर्सिंग फाउंडेशन , अनुसूचित जाती छात्र संगठन , एनएसयूआई, उदयपुर शोसल वर्कर्स एसोसिएशन, नर्सिंग छात्र संगठन भारत, संगठनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर उनकी मांग को चिकित्सा शासन सचिव व् चिकित्सा मंत्री व् मुख्यमंत्री तक भेजने का आग्रह किया | भर्ती छात्रों का प्रशासन द्वारा इलाज जारी है | उदयपुर बीएससी नर्सिंग कॉलेज के समर्थन में अजमेर मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग के छात्र भी आज हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी एवं कोटा. बीकानेर और जयपुर के नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने भी ज्ञापन देकर मांगे पूरी नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Секреты успешного беттинга: как обыграть букмекеров и увеличить шансы на выигрыш

```html Секреты успешного беттинга: как обыграть букмекеров и увеличить...

Gama Casino Online – официальный сайт.4677

Gama Casino Online - официальный сайт ...

Pin Up Casino – Azərbaycanda onlayn kazino Pin-Up.324

Pin Up Casino Azərbaycanda Onlayn Kazino Oyunlarının Ən Populyar...

Vavada онлайн казино.1155 (5)

Vavada онлайн казино – ваш ключ к незабываемым впечатлениям...