ज़ीनत अमान के दीवाने हैं फ़वाद खान

Date:

466202-FawadPHOTOSFILE-1352987877-832-640x480पाकिस्तानी टेलिविज़न धारावाहिक ‘ज़िंदगी गुलज़ार है’ से भारतीय दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले फ़वाद ख़ान बीते ज़माने की अभिनेत्री ज़ीनत अमान को बहुत पसंद करते हैं.

फ़वाद अपनी बॉलीवुड की पारी की शुरुआत फ़िल्म ‘ख़ूबसूरत’ में सोनम कपूर के प्रिंस बनकर करने वाले हैं.
वैसे कुछ लोगों को लगता होगा कि पाकिस्तानी दर्शक रूढ़िवादी होते हैं लेकिन फ़वाद इससे सहमत नहीं हैं.

फ़वाद का कहना है पाकिस्तानी दर्शक रूढ़िवादी नहीं बल्कि उम्दा दर्जे के हैं. वो धीरे धीरे सभी चीज़ों को अपनाएंगे लेकिन अश्लीलता को नहीं.

अंतरंग दृश्यों से परहेज़
फ़वाद ख़ान ने फिलहाल अंतरंग दृश्य करने से अपने आप को दूर रखा है क्योंकि उन्हें लगता है की उनके दर्शक फ़िलहाल इसके लिए तैयार नहीं है.

वो कहते हैं, “सलमान खान इतने बड़े स्टार है और लेकिन अंतरंग दृश्य करने से उन्हें भी परहेज़ है. जैसे ये उनका निजी फ़ैसला है मेरा भी है. मुझे लगता है अभी मेरे प्रशंसक भी इसके लिए तैयार नहीं है.”

ज़ीनत अमान के दीवाने
ये पूछे जाने पर कि फ़वाद को बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्री सबसे ज़्यादा पसंद हैं ?

तो वो कहते हैं, “बचपन से आजतक मैं ज़ीनत अमान जी का प्रशंसक रहा हूं.”

ज़ीनत के बारे में वो आगे कहते हैं “उन्होंने काफी कमाल का काम किया है. ज़ीनत अमान और रेखा जी उस समय की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियां थी.”
कैसी हैं सोनम कपूर ?

फ़वाद का कहना है की सोनम एक बेहतरीन अभिनेत्री और मेज़बान है. मेरे साथ मेरे परिवार से भी उनकी दोस्ती हो चुकी है.

सोनम फ़ैशन के लिए जानी जाती है तो क्या कोई नसीहत फ़वाद को भी मिली ?

इस पर फ़वाद बोले, “सोनम ने मुझे कोई नसीहत नहीं दी क्यूंकि उन्हें लगता है कि मेरा अपना स्टाइल है जो अलहदा है.”

‘ख़ूबसूरत’ फ़िल्म 1980 में रेखा को लेकर बनी फ़िल्म ‘ख़ूबसूरत’ का रीमेक है. ये फिल्म 19 सितम्बर को रिलीज़ होगी.

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jocuri Ce Păcănele De Fructe Geab 2024 Sloturi Slot choy sun doa Demo

ContentSlot choy sun doa: Luck Casino PăreriAlternative De Cazinouri...

Dual free slots lobstermania Spin Video slot to experience 100 percent free

PostsFree slots lobstermania | Exactly what are the book...

2024 Guide Iar Nextgen Joacă wild turkey slot online fără descărcare Gaming Slots

ContentJoacă wild turkey slot online fără descărcare - Jocuri...