खुशखबरी: अब रेलवे टिकट लेना होगा आसान

Date:

RPJHONL0060910201411Z54Z53 AMUdaipur. अक्सर ऎसा होता है कि जब आप काउंटर पर रेल टिकट लेने जाते है तो आपको लंबी लाइन का सामना करना पड़ता है और कई बार ऎसा होता है कि लंबी लाइन के कारण आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है।

लेकिन अब रेलवे आपको इस समस्या से निजात देने की तैयारी में है। रेल के टिकट कटाना अब बेहद आसान हो जाएगा और आपके शहर के हर कोने में यह सुविधा मिलेगी।

लोगों को आसानी से टिकट मिल सके इसके लिए रेलवे अब रेट टिकट सुविधा केन्द्र खोलने जा रही हैं। अब तक यह काम रेल कर्मचारी या रेलवे के मान्यता प्राप्त एजेंट ही करते आ रहे थे।

रेलवे के इस फैसले के बाद रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिया है कि वह प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप के तहत कंप्यूटराइज्ड पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में सामान्य जन को भी टिकट काटने देगी।

इस सुविधा के अंतर्गत अब कोई भी व्यक्ति कहीं से भी रेलवे के टिकट काट सकेगा। इन्हें यात्री सुविधा केन्द्र कहा जाएगा और इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोगों को रेलवे काउंटरों तक जाने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें लंबी लाइन से भी निजात मिलेगा।

रेलवे ने शुरूआती तौर पर ये केन्द्र उन्हीं एजेंटों को देने का विचार किया है, जिन्होंने पांच साल तक रेल टिकटें बेची हैं और उनके पास रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर अपना ऑफिस है जहां पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर है।

रेलवे के अनुसार इन रेलवे एजेंटों का स्टैंडर्ड रेलवे के मानदंडों के अनुरूप होगा। उन्हें रेलवे के काउंटर खुलने के कम के कम एक घंटे बाद यानी नौ बजे अपने कार्यालय खोलने का अधिकार होगा।

भले ही रेलवे के इस फैसले से लोगों के लिए टिकट लेना आसान हो जाएगा, लेकिन प्राइवेट पार्टियों को टिकट काटने के काम में शामिल करने का रेलवे यूनियन विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि इससे धोखाधड़ी बढ़ेगी और रेलवे का नाम खराब होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Casino Websites Australian continent

BlogsReal money Casinos which have SubtopiaMeilleur 31 Unfamiliar Bitcoin...

Fairyland Merge & Magic Jogue na CrazyGames

ContentBeadz! 2: Under the SeaCanhoteiro Mode Slots – Jogos...

Chill original source site Gems Trial Gamble 100 percent free Slot Game

BlogsWMS Gambling establishment Incentives - original source siteReel 'em...