sagar pe sawari

उदयपुर , शहर की विश्प्रसिद्ध झील में आज पहली बार वाटर स्पोर्ट का रोमांच देखने को मिला , सुखाडिया विश्व विद्ध्यालय की और से छात्रों में वाटर स्पोर्ट को लोकप्रिय बनाने के लिए वाटर एडवेंचर का आयोजन किया गया , इसमें दो इवेंट वेगबोर्ट और टोबल स्पोर्ट दो दिन तक चलेगे, वेगबोर्ट में स्पीड बोट के पीछे बोर्ट पे खड़े होके झील पे सवारी का एडवेंचर टो टो बल में स्पीड बोट के पीछे एक गुब्बारे में बेठ के एडवेंचर का मजा लिया जाता हे , और इसी एडवंचर को आज छात्र और छात्राओ ने खूब एन्जॉय किया , दोनों इवेंट सुबह ११ बजे से शाम ५ बजे तक चलते रहे जिसमे करीब ५० स्टुडेंट ने भाग लिया , डालफिन रिक्रिएशन के अतुल बजाज पे पहले इन दोनों स्पोर्ट के बारे में जानकारी दी और फिर , प्रेक्टिकली कराया ,इवेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कुलपति आई . वि . त्रिवेदी ने हरी झंडी दिखा के किया , इवेंट को ओर्गेनाइज स्पोर्ट बोर्ट के सचिव दीपेन्द्र सिंग चोहान हे इन्ही की देख रेख में ये दो दिवसीय एडवेंचर जारी रहेगा

इस वाटर स्पोर्ट एडवेंचर में एम् . एम् . ट्रावेल्स की स्पीड बोट लोगो के आकर्षण का केंद्र रही इसी स्पीड बोट की वजह से यह  एडवंचर उदयपुर की फतेहसागर झील में हो  पाए

स्पीड बोट के पीछे टो बल
स्पीड बोट के पीछे टो बल
लहरों पे टो बल
लहरों पे वेग बोर्ट
लहरों पे वेग बोर्ट की सवारी
लहरों पे वेग बोर्ट की सवारी
एडवेंचर को देखती छात्राए
अतिथियों की स्पीड बोट की सवारी
Previous articleफेसबुक को मारने का ऐलान
Next articleदिलो का प्यार दिखेगा आज कलाईयों पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here