हिन्दुस्तान जिंक के छःमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा

Date:

दूसरी तिमाही में जस्ता-सीसा-चांदी का उत्पादन बढ़ा

95 % अंतरिम लाभांश की घोषणा
HZL-Dariba Smelting Complex
उदयपुर | हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने आज मुम्बई में आयोजित अपनी निदेशक मण्डल की बैठक में 30 सितम्बर 2014 को समाप्त छःमाही व दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की।

हिन्दुस्तान जिंक ने दूसरी तिमाही में खनित धातु उत्पादन, बिक्री योग्य, सीसा-जस्ता तथा चांदी उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि की है। कंपनी ने लाभ में वृद्धि के साथ ही 95 प्रतिषत अंतरिम लाभांष की भी घोषणा की गयी है।

‘‘हिन्दुस्तान जिंक के चेयरमैन श्री अग्निवेष अग्रवाल जी ने कहा कि लण्दन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) में जस्ता धातु की कीमते सकारात्मक रही है। आज हमारा सम्पूर्ण ध्यान कंपनी की परियोजनाओं की स्थिरता पर है तथा कंपनी की खनन उत्पादन क्षमता में वृद्धि और उत्पादन लागत में कमी को बनाए रखने तथा लाभ में सुधार के लिए हम प्रतिबद्ध है।’’

वित्तीय वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में खनित धातु का उत्पादन 212,575 मैट्रीक टन हुआ जबकि, इसी वर्ष की पहली तिमाही में 163,131 मैट्रीक टन था जो 30ः की वृद्धि दर्षाता हैं जबकि गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में 4ः उत्पादन की कमी हुई है। गतवर्ष कंपनी ने 221,646 मैट्रीक टन खनित धातु उत्पादन किया था।

इस छःमाही में खनित धातु का उत्पादन 375,706 मैट्रीक टन हुआ जो गतवर्ष की इसी अवधि में 459,471 मैट्रीक टन था।

एकीकृत रिफाइन्ड जस्ता में 25ःए सीसा में 18ःए तथा चॉदी के उत्पादन 21ः की बढ़ोतरी हुई। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस बार रिफाइन्ड जस्ता,सीसा एवं चांदी के उत्पादन में कमी आई है। जिसका मूल कारण व्यवस्थित कमी लाना एवं शटडाउन रहा है।

क्ंपनी के कर्मचारियों के दीर्घ कालीन वेतन समझौता लागू होने से उत्पादन लागत में 16 प्रति डालर की वृद्धि होगी तथा यह वृद्धि आने वाले वर्षों में भी चालू रहेगी।

वित्तीय वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 3,749 करोड़ रु. का राजस्व अर्जित किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में 6ः अधिक है तथा 2,184 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में 33ः अधिक दर्शाता है।

कंपनी ने पहली छमाही में अपनी खदान क्षमता में 21 प्रतिषत की वृद्धि की है जो 20.6 कि.मी. से 24.9 किमी हो गयी है।
तिमाही के दौरान कंपनी की कायड़ खदान में पर्यावरण स्वीकृति मिलने के परिणास्वरूप उत्पादन क्षमता 0.35 एमटीपीए से बढ़कर 1.0 एमटीपीए हो जाएगी।

कम्पनी के निदेशक मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 95 प्रतिशत अंतरिम लाभांश घोषित किया है जो 2 रूपये के प्रति इक्विटी शेयर पर 1.90 रु. है जबकि गतवर्ष 1.60 रु. था। लाभांष का भुगतान दूसरी तिमाही के अंत में कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

официальный сайт в Казахстане Olimp Casino.21691

Олимп казино официальный сайт в Казахстане - Olimp Casino ...

Android & iOS uchun 1xbet ilovasi Joriy APK o’zgarib turadi 2024

Barchamizga professionallardan uzoqlashishimiz uchun aniq, vaqtincha takliflarni etkazib beramiz....

Ən Yaxşı Mərc Təcrübəsi Üçün Sirli Təkliflər

Ən Yaxşı Mərc Təcrübəsi Üçün Sirli Təkliflər Mərc Dünyasına Dərin...