ढाबे पर छात्रों ने की मारपीट एक की मौत

Date:

RPKGONL011031120144Z47Z47 AMउदयपुर। अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर सुरफला में एक होटल पर शनिवार रात खाने के बिल को लेकर होटलकर्मियों व छात्रों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों के बीच लात-घंूसे चले। इससे अंदरूनी चोट लगने के कारण एक होटलकर्मी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 5 आरोपित छात्रों को गिरफ्तार
किया है।

पुलिस के अनुसार छात्र खांजीपीर निवासी मोहसिन पुत्र मोहम्मद अली, गोवर्द्धनविलास के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी नतांश पुत्र ओमप्रकाश जोशी, भूपालपुरा निवासी राहुल पुत्र नारायण भाटी, केशवनगर निवासी चन्द्रवीरसिंह पुत्र गोवर्द्धनसिंह पंवार व साइफन चौराहा निवासी लवनीत पुत्र दिनेश भाटी रात 12.30 बजे सुरफला में होटल ग्रीन पर खाना खाने गए थे। बिल को लेकर हुए झगड़े में उन्होंने लात-घंूसे चलाए, जिससे राजसमन्द जिले के धर्मतलाई-नाथद्वारा निवासी रमेश पुत्र लालूराम गमेती गंभीर घायल हो गया। एएसपी हनुमान प्रसाद मीणा, उपाधीक्षक रानू शर्मा, थानाधिकारी गणेशाराम ने मौके पर पहंुचकर घायल को एमबी अस्पताल पहुंचाया। रात को ही उसके बयान भी लिए। सुबह रमेश ने दम तोड़ दिया, जिसका शव पोस्मार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

समझाने लगा तो मारी लात
मृतक रमेश के साथ काम करने वाले उसकी बुआ के लड़के सुरेश ने पुलिस को बताया कि मध्यरात्रि होटल पर आए उक्त छात्र नशे में थे। होटल मालिक गुरविंदर सिंह को दिए ऑर्डर के अनुसार उसने और रमेश ने छात्रों को खाना खिलाया। इसके बाद छात्र बिल को लेकर होटल मालिक से झगड़ने, मारपीट करने लगे। काउंटर के पास खड़ा रमेश समझाने लगा तो लवनीत ने उसे लात मार दी। मारपीट के बीच होटल मालिक व ट्रक चालकों ने उसे छुड़वाया। अंदरूनी चोट से गम्भीर घायल हुए रमेश को एम्बुलेंस से एमबी अस्पताल पहंुचाया गया। झगड़े में आरोपित छात्रों के भी सिर में चोटें आई। पुलिस ने सभी की मेडिकल जांच कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

En İyi Çevrimiçi Kazançlar ve RTP

Bu yüzden kazanma şansımı artırmak için her zaman %96...

Die besten Angeschlossen Casinos qua Startguthaben: Gratis Angebote

Nachfolgende besten Online Casinos gebot Jedem an dieser stelle...

Listado de sitios legales2025

Por eso únicamente las casinos sobre enormes urbes disponen...