नहर में गिरी स्कूल बस, २६ बच्चे घायल

Date:

निजी बसें टकराई, एक की मौत, १५ भर्ती

IMG-20141106-WA0010
उदयपुर/राजसमंंद। उदयपुर और राजसमंद जिले में आज सुबह दो दुर्घनाएं घटी है। इनमें से उदयपुर के जावर माइंस थाना क्षेत्र में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत हो गई, जबकि १५ यात्री घायल हो गए, जन्हें एमबी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है। वहीं राजसमंद जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र के भावा गांव में आज सुबह एक स्कूल बस नहर में गिर गई। इस हादसे में २६ बच्चे IMG-20141106-WA0011घायल हो गए। हादसे के बाद बस के ड्राइवर व खलासी भाग गए। इस दौरान एक स्कूली बालक वीरू अहीर ने साहस दिखाते हुए बस में फंसे सभी बच्चों को बाहर निकाला। बस में ६० बच्चे सवार थे। इन्हें राजसमंद के आरके हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक गंभीर घायल छात्रा को उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल में रेफर किया गया है। घटना के बाद कलेक्टर केसी वर्मा और एएसपी सुधीर जोशी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे।
दो बसें की भिड़ंत
जावरमाइंस थाने के ओड़ा गांव में पुलिया के निकट सलूंबर से उदयपुर आ रही निजी बस ओवरटैक के प्रयास मेें सामने से आ रही दूसरी निजी बस से जा टकराई। इस हादसे में सलूंबर से आ रही बस में सवार बोबस (ओड़ा) निवासी मोहन (२५) पुत्र होमाजी की मौत हो गई। इस हादसे में दोनों बसों में सवार वीरपुरा निवासी दयाराम (२३) पुत्र नाथूराम, जयसमंद निवासी फिरोज (३०) पुत्र रज्जाक खान, शाहरूख (२३) पुत्र रज्जाक खान, सलूंबर निवासी रूपलाल (३०) पुत्र लिंबाजी, अमरपुरा निवासी मानाराम (१९) पुत्र कालुलाल मीणा, गातौड़ निवासी धुला (३०) पुत्र उमाजी, पलौना निवासी नाथाजी (३५) पुत्र कालू निवासी, वीरजी (४५) पुत्र पदमाजी, नीरमा (५) पुत्री मानजी, लक्ष्मण (६) पुत्र भेरा जी, पीलादर निवासी रेखा (३०) पुत्री होमाजी, वीरपुरा निवासी शिवलाल (२३) पुत्र भगवान, अमरपुरा निवासी अजीज (३५) पुत्र शरीफ और तौसिफ (२५) पुत्र शरीफ घायल हो गए। सूचना पर पहुंची जावर माइंस पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को १०८ एम्बुलेंस से उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल में पहुंचाया, जहां सभी घायलों को भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया गया है।
वीरू ने दिखाई बहादुरी, सभी बच्चों को बाहर निकाला
कंंवारिया थाना क्षेत्र के भावा गांव में सोफिया स्कूल की बस आज सुबह साढ़े आठ बजे अनियंत्रित होकर स्कूल के पास से गुजर रही नहर में जा गिरी। यह बस कुरज से बच्चों को लेकर भावा जा रही थी। स्कूल बस में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाया गया था। हादसे के बाद ड्राइवर और खलासी वहां से भाग गए। इस दौरान बस में सवार वीरू अहीर नामक बच्चे ने साहस का परिचय दिया और बस में फंसे सभी बच्चों को बाहर निकाला। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा रूपल (१५) को उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल में रैफर किया गया है।
इस हादसे में सोफिया स्कूल के प्रवीण पुत्र पुष्कर, भैरूलाल पुत्र रतन लाल, रोहित पुत्र उदयलाल, तुलसी पुत्र सोहन अहीर, पवन पुत्र किशनलाल निवासी मेहता खेड़ा और अभिषेक पुत्र रमेश सुथार, भैरूलाल पुत्र सोहन, राजेश मेवाड़ा निवासी कुरज सहित २६ बच्चे घायल हो गए, जिन्हें राजसमंद के आरके हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया।
वर्जन
हादसे में लगभग करीब २६ बच्चों को चोटें आई है। इनमें से एक छात्रा गंभीर घायल हो गई थी, जिसे उदयपुर के एमबी अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसे के बाद बस ड्रॉइवर और खलासी भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
सुधीर जोशी, एएसपी, राजसमंद
आज सुबह हुए हादसे में लगभग २६ बच्चे घायल हो गए। गंभीर को उदयपुर रेफर कर दिया गया है। आज जिले में आदेश दे दिए गए है कि सभी स्कूल बसों को निरंतर चेक किया जाए। साथ ही बस की क्षमता से ज्यादा बच्चों के पाए जाने पर बस चालक व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी।
-केसी वर्मा, कलेक्टर, राजसमंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Scommesse Plinko verità scomode e recensioni negative da non ignorare per un gioco sicuro.

Scommesse Plinko: verità scomode e recensioni negative da non...

Meilleur Casino en ligne 2025 Classement complet.348

Meilleur Casino en ligne 2025 – Classement complet ...

Kasino Mostbet Prvodce registrac.1206

Kasino Mostbet - Průvodce registrací ...

Gioco Plinko nei casin online italiani.2062

Gioco Plinko nei casinò online italiani ...